शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन ने प्रशांत भूषण के वोट चोरी के आरोपों को बताया झूठा, दिए प्रमाण

deltin33 2025-9-25 01:43:01 views 1225
  प्रशांत भूषण के वोट चोरी का दवा निकला झूठा





जागरण संवाददाता, शेखपुरा। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और कथित एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण के द्वारा इंटरनेट मीडिया “एक्स“ के माध्यम से 20 सितंबर को शेखपुरा जिले से संबंधित कथित रूप से वोट चोरी होने का एक दावा करते हुए पोस्ट किया गया था। जिसमें शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद गांव के नौ लोगों के नाम कथित रुप से गायब करने का दावा किया गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस दावा के पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर जारी होने के बाद जिलाधिकारी आरिफ अहसन के द्वारा इसका प्रमाण दिया गया, जिसमें वोट चोरी का कथित दावा झूठा निकला।



इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी को हम लोगों ने तत्काल स्पष्ट कर दिया। यहां किसी तरह के वोट चोरी की बात नहीं है। इस तरह का भ्रामक अफवाह फैलाया जाता है।
क्या है पूरा मामला

20 सितंबर को प्रशांत भूषण ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार में हो रहे एसआईआर में मतदाताओं का नाम हटाने का मामला अनुमान से भी अधिक कपट पूर्ण है। चुनाव आयोग ने 65 लाख मतदाताओं को सूची से हटा दिया है। अब शोध से पता चला है कि जिन मतदाताओं के वोट हटाए गए थे, उनमें से कई मतदाता चुनाव आयोग की हटाई गई मतदाता सूची में शामिल ही नहीं है।

patna-city-politics,‍Bihar news, Patna News, Bihar Elections 2025, BSP Bihar Politics, Dalit Voters Bihar, Backward Class Bihar, Minority Voters Bihar, Bihar Political Analysis,Bihar news

प्रशांत भूषण ने यह पूरा मामला शेखपुरा जिला से संबंधित बताया। जिसमें जिले के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र 169 के भाग संख्या 172, 173 और 174, अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद गांव के नौ मतदाताओं का है।

इसमें कथित रूप से दावा किया गया कि इम्तियाज खान, रौनक खातून, शहनाज खातून, शाहजाद खान, शानो बेगम, साेमी खातून, वासी खान, लाडली खातून, शमा प्रवीन का नाम चुनाव आयोग के काटा और जुटा, दोनों सूची में नहीं है। कहा गया कि सूची में शामिल लाडली खातून और शमा प्रवीन का एपिक नंबर में भी गड़बड़ी कर दी गई है।



इसके बाद से शेखपुरा जिला प्रशासन ने प्रेस नोट जारी कर इस पूरे मामले को झूठ बताया। डीएम ने बताया कि इस मामले की जांच को लेकर अरियरी प्रखंड के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से इसकी जांच कराई गई।

जिसमें इम्तियाज़ खान, रौनक खातून, शहनाज खातून, शाहजाद खान, शानो बेगम, सोमी खातून, वासी खान में से रौनक खातून और शाहजाद खान का नाम 01/ 8/2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची में सम्मिलित है। जबकि अन्य मतदाताओं के नाम गहन पुनरीक्षण 2025 से पूर्व से ही निर्वाचन सूची में सम्मिलित नहीं था। जिसको प्रशांत भूषण के आरोप लगाने से पूर्व ही निर्वाचन सूची में सम्मिलित कर लिया गया था।



शेष दो मतदाता लाडली खातून तथा शमा प्रवीन के बारे में एपिक संख्या में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया। दोनों मतदाताओं का नाम भाग संख्या 174 क्रम संख्या 822 और क्रम संख्या 349 पर अंकित है। जिलाधिकारी के द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में सभी मतदाताओं के एपिक संख्या को भी दर्शाया गया है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com