search
 Forgot password?
 Register now
search

Air India: हवाई यात्रियों को राहत! एयर इंडिया और AI एक्सप्रेस ने किराए पर लगाई सीमा, एक्सट्रा उड़ानों के साथ दे रही स्पेशल डिस्काउंट

cy520520 2025-12-8 16:47:28 views 726
Air India: इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन में दिक्कत के चलते देश भर के हवाई यात्रियों को इस सप्ताह भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इसी के मद्देनजर एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार को कई बड़े कदम उठाए। यात्रियों को राहत देने के लिए इन दोनों एयरलाइनों ने किराए की अधिकतम सीमा तय करने, शुल्क में छूट, अतिरिक्त उड़ानों के संचालन और अस्थायी अपग्रेड जैसी घोषणाएं की।



एयर इंडिया ग्रुप ने 4 दिसंबर से ही इस मामले में सक्रिय रूप से हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया था। एयरलाइन अब नागर विमानन मंत्रालय (MoCA) के 6 दिसंबर के निर्देश का अनुपालन कर रही हैं, जिसमें आधार किराए को सीमित करने का आदेश दिया गया था। एयर इंडिया ने बताया कि उसने नए निर्धारित किराए को अपने आरक्षण प्रणालियों में लागू करना शुरू कर दिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह बदलाव पूरी तरह से लागू कर दिया है, जबकि एयर इंडिया इसे \“धीरे-धीरे\“ लागू कर रही है और यह \“अगले कुछ घंटों में पूरी तरह प्रभावी\“ हो जाएगा।



एयरलाइन ने कहा कि इस प्रक्रिया में थर्ड-पार्टी सिस्टम की निर्भरता शामिल है, इसलिए सटीकता और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इसे चरणबद्ध तरीके से रोलआउट करना आवश्यक है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/telangana-state-government-will-honor-national-and-international-celebrities-and-institutions-roads-naming-google-microsoft-donald-trump-and-ratan-tata-article-2304378.html]तेलंगाना की सड़कों के नाम गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डोनाल्ड ट्रंप और रतन टाटा के नाम पर, राज्य सरकर देश-दुनिया की हस्तियों और संस्थानों को करेगी सम्मानित
अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 12:11 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indigo-cancels-over-400-flights-on-day-seven-134-in-delhi-alone-latest-updates-sc-rejects-hearing-on-crisis-article-2304303.html]IndiGo Flights Cancellations: 7वें दिन 400 से अधिक उड़ाने रद्द, नहीं थम रहा इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने का सिलसिला
अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 11:52 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-airport-issues-new-advisory-indigo-flights-may-be-cancelled-and-delayed-today-see-these-10-key-points-article-2304228.html]IndiGo flights: दिल्ली एयरपोर्ट की नई एडवाइजरी जारी, आज भी कैंसिल और लेट हो सकती हैं इंडिगो फ्लाइट्स, देखें ये मुख्य 10 बिंदू
अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 11:41 AM

स्पेशल छूट और रिफंड की सुविधा



एयर इंडिया ने उन यात्रियों के लिए एक विशेष छूट की भी घोषणा की है जिन्होंने 4 दिसंबर तक बुकिंग कराई थी और उन्हें 15 दिसंबर तक यात्रा करनी थी। यात्री सामान्य री-बुकिंग शुल्कों के बिना अपनी यात्रा को पुनर्निर्धारित कर सकते हैं। अगर यात्री 8 दिसंबर तक बदलाव करते हैं तो वे बिना किसी एक्सट्रा शुल्क के पूर्ण रिफंड का ऑप्शन चुन सकते हैं। हालांकि, किराए में अंतर होने पर देना होगा।



क्षमता बढ़ाने के साथ एक्सट्रा स्टाफ तैनात



यात्रियों की मदद के लिए, दोनों एयरलाइंस ने अपनी सेवाओं को बढ़ाया है। एयरलाइंस अपने नेटवर्क पर सीटों की उपलब्धता को अधिकतम कर रही हैं और प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रही हैं। कॉल वॉल्यूम में वृद्धि को संभालने के लिए दोनों एयरलाइनों ने अपनी हेल्पलाइन पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया है। इसके अलावा, एयरलाइंस छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, सशस्त्र बलों के कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए अपनी वेबसाइटों और मोबाइल ऐप्स पर विशेष रियायती किराए और लाभ भी प्रदान कर रही है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152362

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com