एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से सीनियर सेकेंडरी (12th) क्लास फिजिक्स (भौतिक विज्ञान) का पेपर 20 फरवरी 2026 को आयोजित किया जायेगा। भौतिक विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें थ्योरी के साथ ही न्यूमेरिकल के सवाल भी पूछे जाते हैं। परीक्षा में अब कुछ ही समय शेष है ऐसे में छात्र छात्राएं इस पेपर की तैयारियों को तेज कर दें।
आपकी सहूलियत के लिए हम यहां फिजिक्स का मॉडल पेपर उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ ही आप जान सकते हैं कि पेपर में कितने बहुविकल्पीय, शॉर्ट एवं लॉन्ग क्वेश्चन पूछे जाते हैं और किस प्रश्न के लिए कितने अंक निर्धारित हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रश्न पत्र हल करके टाइम टाइम का भी लगा सकते हैं अनुमान
छात्रों के लिए इस पेज पर प्रश्न पत्र की इमेज के साथ साथ ही PDF लिंक भी दिया जा रहा है, छात्र इससे पेपर को हल कर सकते हैं और टाइम की जानकारी हासिल कर सकते हैं कि वे निर्धारित समय में पेपर को पूरा हल कर पा रहे हैं नहीं। अगर आपके टाइम मैनेजमेंट में गड़बड़ी आती है तो समय रहते आप इसमें सुधार कर सकते हैं।
CBSE 12th Physics Paper
CBSE 12th Physics Model Paper 2026
अंक प्रणाली जानने के लिए यहां क्लिक करें।
इन डेट्स में होगा 12th एग्जाम
सीबीएसई की ओर से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से होगी जो 9 अप्रैल 2026 तक करवाया जायेगा। परीक्षा के लिए टाइमिंग सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी।
यह भी पढ़ें- CBSE Sample Papers 2026: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम क्लास 10th, 12th सैंपल पेपर जारी, प्रश्न पत्र यहां से करें डाउनलोड