Goa Night Club Fire: उत्तरी गोवा के अर्पोरा में शनिवार देर रात एक भयानक हादसा हो गया। रात में करीब 1 बजे के आसपास एक नाइट क्लब-रेस्तरां में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस विनाशकारी त्रासदी में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे के दिल दहला देने वाले विज़ुअल्स में देखा गया कि आग की लपटों ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया था, और घना धुआं रात के आसमान में छा गया था।
बेसमेंट बना 20 से ज्यादा मौतों की वजह
गोवा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नाइट क्लब में विस्फोट देर रात लगभग 1 बजे किचन के पास हुआ। एक गैस सिलेंडर कथित तौर पर फटा, जिसकी तीव्रता इतनी अधिक थी कि कुछ ही सेकंड में आग पूरी इमारत में फैल गई। भाजपा विधायक माइकल लोबो ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई, क्योंकि वे आग लगने पर बचने के लिए बेसमेंट की ओर भागे थे।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/over-10-fishing-boats-gutted-in-fire-on-ashtamudi-lake-in-kollam-kerala-no-casualties-reported-article-2303705.html]Ashtamudi Lake Fire: केरल की अष्टमुडी झील में लगी भीषण आग, 10 से ज्यादा मछली पकड़ने वाली नावें जलकर खाक अपडेटेड Dec 07, 2025 पर 10:40 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indigo-flight-cancellation-government-sets-deadline-who-gets-a-full-refund-what-indigo-said-article-2303710.html]IndiGo Refunds: यात्रियों का पैसा लौटाने के लिए सरकार ने दिया कितना वक्त, किसे मिलेगा फुल रिफंड अपडेटेड Dec 07, 2025 पर 10:34 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/dgca-sends-second-show-cause-notice-to-indigo-over-flight-cancellations-seeks-reply-in-24-hours-article-2303693.html]IndiGo Crisis: DGCA का इंडिगो को 24 घंटे का अल्टीमेटम! लगातार उड़ानें रद्द होने पर जारी किया दूसरा \“शो कॉज\“ नोटिस अपडेटेड Dec 07, 2025 पर 9:02 AM
स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज सुनने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत ही एम्बुलेंस घटनास्थल की ओर भागने लगीं। फायर ब्रिगेड और आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग के तेजी से फैलने के कारण कई लोगों को बचाया नहीं जा सका। विधायक लोबो ने भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए गोवा के सभी क्लबों और रेस्तरां में सुरक्षा ऑडिट की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया है।
In a tragic incident, 23 people, including tourists, died after a massive fire broke out at Birch by Romeo Lane nightclub in Arpora on Saturday at midnight. The govt has ordered an inquiry into the incident. The incident took place at around 11:45 pm on Saturday. @TOIGoaNews pic.twitter.com/egZlToW1jF — murari shetye (@murarishetye) December 6, 2025
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पुष्टि की है कि मरने वालों में ज्यादातर क्लब के रसोई कर्मचारी थे जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं। इसके अलावा जान गंवाने वालों में तीन से चार पर्यटक भी शामिल थे।
PM मोदी ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से फोन पर बात करके स्थिति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ₹2 लाख की अनुग्रह राशि (Ex-gratia) दी जाएगी। इसके अतिरिक्त घायल हुए लोगों को ₹50,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
|