पत्रकारों से बात करते उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत।
संवाद सूत्र, जागरण सहारनपुर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हरीश रावत ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार संचार एप के माध्यम से नागरिकों की निजी जिंदगी में दखल देने का प्रयास कर रही है। इंडिया गठबंधन सरकार के प्रयासों का संसद से सड़क तक विरोध करेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बुधवार को देहरादून से इकबालपुर जाते हुए छुटमलपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट मुजतबा मलिक के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार संचार ऐप के माध्यम से लोगों की अभिव्यक्ति के अधिकार को छीनने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि मोबाइल में इस प्रकार के ऐप को आवश्यक बनाकर कानून का भी दुरुपयोग किया जा रहा है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। देश में धर्म तथा हिन्दू मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़वाकर देशहित के असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह भाजपा सरकारों की जन विरोधी नीतियों तथा आम जन पर इनके प्रभाव से जनता को अवगत कराने के साथ ही सभी कार्यकर्ता मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान में नामांकन होने से रह गए मतदाताओं के वोट बनवाने को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी के निर्देश पर बांग्लोदशी रोहिंग्या घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, खुफिया एजेंसियां अलर्ट |