लोग सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर खरीदारी करने निकल जाते हैं। घर पहुंचता है चालान।
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। यातायात नियमों की बेपरवाही में पुलिस के हाथ न आने वाले वाहन चालकों के घर पर ही अब ई-चालान पहुंच रहे हैं। गलत पार्किंग, गलत साइड ड्राइविंग और अन्य उल्लंघन पर 15 दिनों के अंदर 300 ई-चालान किए गए हैं। इस समय त्योहारी सीजन के चलते सड़कों और बाजारों में वाहनों की भीड़ ज्यादा है। पुलिस वाहन चालकों से ज्यादा माथापच्ची करने के बजाय सीधे उनके ई-चालान काट रही है। इससे वाहन चालकों में भी हड़कंप है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कई बार वाहन चालक किसी भी जगह पर अपना वाहन खड़ा करके निकल जाता है। वाहन लाक होता है। उस स्थिति में पुलिस ई-चालान करती है। जरूरत होने पर क्रेन से उठाकर ऐसे वाहनों को थाने भी ले जाती है। कई बार ऐसा होता है कि काेई गलत साइड से ड्राइविंग कर रहा होता है और पुलिस के हाथ नहीं आता। ऐसे में पुलिस उसका नंबर नोट करके और वाीडियो-फाेटो के जरिये ई-चालान घर भेज देती है। रोजाना ऐसे चालान बढ़ रहे हैं।
रोजाना हो रहे 20 से ज्यादा चालान
ट्रैफिक थाना प्रभारी महेश कुमार के अनुसार, इस क्रम में पुलिस की ओर से औसतन रोजाना 20 से ज्यादा चालान किए जा रहे हैं। शहर के दिल्ली-रोहतक रोड, रेलवे रोड समेत कई स्थानों पर ऐसे चालान ज्यादा हो रहे हैं। सबसे ज्यादा स्थिति इन मार्गों पर ही गलत पार्किंग की है। दिल्ली-रोहतक रोड पर गलत साइड ड्राइविंग भी खूब होती है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- |