घोलियां खुर्द में फ्री बैठने का अनोखा कंपीटिशन (प्रतीकात्मक फोटो)
संवाद सहयोगी, मोगा। जिले के गांव घोलियां खुर्द में ‘वेहले बेहण दे’ कंपीटिशन करवाया गया, जिसमें 55 लोगों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में उम्र की कोई सीमा नहीं थी, इसलिए पति-पत्नी, दादा-पौत्र, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल हुए। प्रतिभागियों के लिए 11 नियम बनाए गए थे, जिनमें मोबाइल का उपयोग न करना और झगड़ा न करना प्रमुख थे। कार्यक्रम के दौरान किताबें पढ़ने और अपने-अपने धर्म का सिमरन करने की अनुमति दी गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुकाबले का उद्देश्य लोगों को मोबाइल से दूर रखकर यह बताना था कि उसके बिना जीवन में अधिक शांति और मानसिक सुकून मिलता है। आयोजक विक्रमजीत सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता समय की जरूरत है, क्योंकि लोग मोबाइल के कारण आपस में बैठकर बातचीत करना भूल चुके हैं।
यह भी देखा जाएगा कि कौन कितनी देर फुर्सत से बैठ सकता है और इससे मानसिक संतुलन का भी अंदाज़ा होगा। विजेता वही घोषित होगा जो सबसे अंत तक बैठा रहेगा, और प्रतियोगिता के लिए कोई एंट्री फीस नहीं रखी गई थी।
परिणामों में गांव नत्थोके के लवप्रीत सिंह पहले, रौली निवासी सतवीर सिंह दूसरे और चन्न सिंह ढुडीके तीसरे स्थान पर रहे।
पहले और दूसरे स्थान पर आने वालों को 3500-3500 रुपए नकद व साइकिलें दी गईं, जबकि तीसरे स्थान वाले को 2500 रुपए दिए गए। तीनों को चार किलो देसी घी भी प्रदान किया गया। इस मौके पर राजा कनाड़ा, अमन घोलियां, किंदा, दीपा, बहादुर सिंह और जज घोलियां मौजूद थे। |