IBPS PO Mains Result 2025: यहां देखें पूरी डिटेल्स।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदावर IBPS PO Mains परीक्षा में शामिल हुए थे और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वे आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नबंर, जन्मतिथि और काप्चा कोड को दर्ज करना होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आईबीपीएस की ओर से रिजल्ट के साथ-साथ IBPS PO Mains Scorecard 2025 भी जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों के लिए स्कोरकार्ड 07 दिसंबर, 2025 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तय समय से पहले अपना स्कोरकार्ड अवश्य डाउनलोड कर लें।
IBPS PO Mains Result 2025: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
आईबीपीएस की ओर से मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं।
- रिजल्ट देखने व डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
- रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करने के बाद \“IBPS PO Mains Result 2025\“ लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नबंर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- लॉगिन करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवशिय निकाल लें।
यह भी पढ़ें: UPPSC Pre Result 2025: यूपी पीसीएस प्रीलिम रिजल्ट घोषित, Roll Number वाइज यहां से चेक करें परिणाम, मेंस के लिए 11727 अभ्यर्थी सफल |