नोएडा में धुंध के बीच गुजरते वाहन। फोटो- जागरण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर वालों को जहरीली हवा से राहत नहीं मिल रही है। राजधानी में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, मंगलवार को सुबह सात बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 333 दर्ज किया गया, जो हवा की बेहद खराब श्रेणी में आता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कई इलाकों में AQI 400 के करीब
दो दिन थोड़ी राहत के बाद आज फिर राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया है। आनंद विहार और अक्षरधाम मंदिर के आसपास एक्यूआई 383, चांदनी चौक में 397, अलीपुर में 347, बवाना में 390, बुराड़ी में 363, द्वारका में 324, आईटीओ में 331, जहांगीरपुरी में 349, मुंडका में 359, रोहिणी में 354, नरेला में 366 रिकॉर्ड किया गया है, जिसे हवा की \“बहुत खराब\“ कैटेगरी में रखा गया है।
#WATCH | Delhi: The area around Akshardham Temple is blanketed in a layer of toxic smog as the AQI in the area is 383 in the \“Very Poor\“ category, as claimed by the CPCB pic.twitter.com/pXJ9O5COMp — ANI (@ANI) December2, 2025
इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-62 में 299, गाजियाबाद के वसुंधरा में 239, इंदिरापुरम में 344, गुरुग्राम सेक्टर-51 में 308 और फरीदाबाद में 282 दर्ज किया गया है। मालूम हो कि इससे पहले, सोमवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 329 रिकॉर्ड किया गया था। साथ ही देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली-एनसीआर के नौ शहर शामिल थे।
सीपीसीबी के स्टैंडर्ड्स के अनुसार, 0-50 के बीच एक्यूआई \“अच्छा\“, 51-100 \“संतोषजनक\“, 101-200 \“मध्यम\“, 201-300 \“खराब\“, 301-400 \“बहुत खराब\“ और 401-500 \“गंभीर\“ होता है।
ऊपर दिए गए ग्राफ से देखा जा सकत है कि चांदनी चौक इलाके में एक्यूआई गंभीर के करीब दर्ज किया गया।
कहां कितना है एक्यूआई?
इलाका एक्यूआई
आनंद विहार
383
चांदनी चौक
397
विवेक विहार
392
अलीपुर
347
बवाना
390
बुराड़ी
363
द्वारका
324
आईटीओ
331
जहांगीरपुरी
349
मुंडका
359
रोहिणी
354
नरेला
366
नोएडा सेक्टर-62
299
गाजियाबाद, वसुंधरा
239
इंदिरापुरम
344
गुरुग्राम सेक्टर-51
308
फरीदाबाद
282
सोर्स- https://cpcb.nic.in/
यह भी पढ़ें- हवा चलने से 24 दिन बाद दिल्ली के AQI में मामूली सुधार, रविवार रहा राजधानी का सबसे ठंडा दिन
यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर की हवा में थोड़ी राहत, GRAP-3 की हटाई गई पाबंदियां; पढ़िए लेटेस्ट AQI पर अपडेट
यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा लगातार 13वें दिन \“बहुत खराब\“, आने वाले सप्ताह में भी हालात सुधारने की कम ही संभावना
यह भी पढ़ें- दिल्ली से ज्यादा बीजिंग में था एयर पॉल्यूशन, चीन ने कैसे किया स्मॉग फ्री; क्या भारत में लागू हो सकता है Beijing Model? |