जागरण संवाददाता, कन्नौज। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआइाआर) के तहत अब एक सप्ताह का समय बढ़ाए जाने के बाद बीएलओ की जिम्मेदारी भी बढ़ा दी गई है।
बीएलओ को एएसडी मतदाताओं की फिजिकल सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा 2003 की सूची के हिसाब से इसकी प्रोजनी मैपिंग (वंशावली विश्लेषण) भी कराई जाएगी। एसडीएम ने तहसील सभागार में बैठक कर सभी एईआरओ व सुपरवाइजरों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विधानसभा क्षेत्र के चार लाख 80 हजार 359 मतदाताओं के प्रपत्रों को डिजिटाइज करने के लिए ब्लाक सभागार में बने ईएफ (इनुमरेशन फार्म) सबमिशन सेंटर व नगर पालिका में बने हेल्प डेस्क (मतदाता सहायता केंद्र) पर लगातार कार्य हो रहा है।
सोमवार को एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने तहसील सभागार में एईआरओ (सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) व सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं उनको फिर से चेक कर सत्यापित किया जाए।
एएसडी (अनुपस्थित, विस्थापित, मृतक या डबल) मतदाताओं की फिजिकल सूची तैयार की जाए। इसके अलावा 2003 की सूची के हिसाब से इसकी प्रोजनी मैपिंग भी कराई जाएगी।
जिससे मृतक या शिफ्टिेड मतदाता के विवरण का मिलान आसानी से हो जाएगा। विवरण मांगने पर बीएलओ के पास स्पष्ट रिपोर्ट भी होगी। बैठक में तहसीलदार अवनीश कुमार, बीडीओ दीपांकर आर्य, बीईओ आनंद द्विवेदी समेत कई सुपरबाइजर मौजूद रहे। |