प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। नगर के एक मैरिज हॉल में शनिवार रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब शराब के नशे में होने पर वर और वधू पक्ष के लोगों में विवाद छिड़ गया। मामला इतना बढ़ा कि बिना विवाह संपन्न हुए बरात को बैरंग लौटना पड़ा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शनिवार रात एक मैरिज हॉल में बरात पहुंची थी। दोनों पक्ष के स्वजन व रिश्तेदार नाश्ता-पानी में व्यस्त थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर पहले हल्की नोंकझोंक हुई, जो देखते ही देखते तकरार में बदल गई। बताया जा रहा है कि दूल्हा नशे की हालत में मंच पर चढ़ा, जिसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद और बढ़ गया। हंगामा बढ़ने पर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और काफी देर तक एक दूसरे को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी।
अंतत: बारात बिना शादी के वापस लौट गई। प्रभारी निरीक्षक सदर दुर्गा प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। शादी बिना संपन्न हुए बारात लौट गई, लेकिन इस प्रकरण में किसी भी पक्ष ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली बिल राहत योजना आज से शुरू...100 प्रतिशत तक मिलेगी छूट, बस करना होगा ये काम |