सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पिछले दो वर्षों से घर की बाट जोह रहे पीएम आवास के करीब तीन हजार आवंटियों को अगले तीन माह में चाबी मिल जाएगी। अधूरे पड़े सीवर, जलापूर्ति और सड़क व बिजली का कार्य आदि का कार्य जीडीए स्वयं कराएगा। इसके लिए बिल्डरों से जमा की गई शेल्टर फीस को अधूरे कार्यों को पूरा करने में खर्च किया जा रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कुल 10 हजार पीएम आवास के आवंटियों में से तीन हजार को घर का कब्जा के लिए तैयार है। इसके लिए उन्हें किश्तों के हिसाब से बकाया पूरा पैसा जमा कराना होगा। पीएम आवास योजना के तहत निजी विकासकर्ताओं ने फ्लैट्स का निर्माण करा रहे हैं।
विभिन्न योजनाओं के करीब 10 हजार पीएम आवास के लिए लाटरी से ड्रॉ निकाला जा चुका है। इनमें अधिकांश के निर्माण अभी अधूरे हैं, लेकिन तीन हजार से अधिक का निर्माण पूरा हो चुका है। इनके लिए संपर्क मार्ग, जलापूर्ति, सीवर, ड्रेनेज और इलेक्ट्रिफिकेशन आदि के कार्यों को जीडीए की ओर से शेल्टर फीस के माध्यम से पूरा कराया जा रहा है।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ निजी विकासकर्ताओं के निर्माण कार्य बेहद कम किए गए हैं। प्राधिकरण काम कर रहा है, जो लगभग पूरे होने को हैं। अभी करीब तीन हजार पीएम आवास आवंटियों के लिए फ्लैट तैयार हैं। इसके लिए उन्हें किश्तों का समय से भुगतान करना होगा। रजिस्ट्री होने पर ही उन्हें आवंटित फ्लैट की चाबी सौंप दी जाएगी। उन्होंने आवंटियों से समय से किश्तों का भुगतान करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिली अंतिम चेतावनी, ब्याज के साथ प्रशासन करेगा वसूली
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में PM आवास योजना के फ्लैट जल्द ही आवंटियों को मिलेंगे, दिसंबर से शुरू होगी रजिस्ट्री |