टेलीकॉम कंपनियों के चुनिंदा प्लान महंगे हो गए हैं। Vi, एयरटेल, Jio और BNSL ने प्लान में जो बदलाव किए हैं उससे कंपनियों के चुनिंदा प्लान में 5 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। जल्द ही और प्लान भी महंगे हो सकते हैं। टेलीकॉम कंपनियों ने भले ही टैरिफ बढ़ाने का कोई एलान नहीं किया है। लेकिन नवंबर में कंपनियां ने चुपके से कई टैरिफ प्लान में बदलाव किया है। टैरिफ प्लान बढ़ाने का ग्राहकों के जेब पर कितना पड़ेगा, आइये जानते हैं।
टेलीकॉम: महंगे हुए चुनिंदा प्लान
टेलीकॉम कंपनियों ने चुनिंदा प्लान में बदलाव किया है। नवंबर में चुनिंदा प्लान में 5 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और Jio सभी ने प्लान बदले हैं। BSNL ने 99 रुपए और 107 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी कम की है। कंपनियां जल्द ही अन्य प्लान में भी बदलाव कर सकती हैं। इन्होंने पिछली बार जुलाई 2024 में टैरिफ बढ़ोतरी की थी।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/did-cia-and-mossad-sway-2014-lok-sabha-election-congress-leader-kumar-ketkar-fires-explosive-claim-article-2295505.html]\“2014 के चुनाव में CIA और मोसाद ने रची थी साजिश\“, कांग्रेस नेता कुमार केतकर का विस्फोटक दावा, स्थिर सरकार नहीं चाहते थे विदेशी जासूस अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 4:05 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/samay-raina-news-making-fun-of-the-disabled-proved-costly-for-comedian-was-given-punishment-by-supreme-court-article-2295447.html]Samay Raina News: दिव्यांगों का मजाक उड़ाना समय रैना को पड़ा भारी, कॉमेडियन को सुप्रीम कोर्ट ने दी ये सजा! अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 4:05 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/major-revelation-in-delhi-blast-case-doctor-shaheen-shahid-had-raised-28-lakh-rupees-mastermind-muzammil-claims-marriage-article-2295493.html]दिल्ली धमाका केस में बड़ा खुलासा, डॉ. शाहीन शाहिद ने जुटाए थे ₹28 लाख, मास्टरमाइंड मुजम्मिल ने निकाह का किया दावा अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 3:30 PM
कंपनियों ने बढ़ाए चुनिंदा प्लान के दाम
वोडा-आइडिया का पहले 509 रुपए में मिलने वाला प्लान अब 548 रुपए में मिल रहा है। वहीं,वोडा-आइडिया का पहले 1999 रुपए में मिलने वाला प्लान अब 2249 रुपए में मिल रहा है। इसी तरह एयरटेल का 189 रुपए वाला प्लान अब 199 रुपए में मिल रहा है। जबकि, जियो का 209 रुपए वाला प्लान अब 249 रुपए में मिल रहा है। Jio और Airtel ने बिना किसी अधिकारिक घोषणा के, अपने 1GB/प्रतिदिन डेटा वाले प्लान पोर्टफोलियो से चुपचाप हटा दिए हैं। अब कंपनियां सीधे 1.5GB वाले प्लान ऑफर कर रही हैं जो 299 रुपये से शुरू होते हैं। हालांकि Vi के पोर्टफोलियो में अभी भी 1GB प्रतिदिन वाला प्लान मौजूद है।
राज्यों के मिनरल पर टैक्स लगाने के अधिकार पर केंद्र ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, क्यूरेटिव याचिका पर जल्द सुनवाई करने की मांग |