प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, जागरण बुलंदशहर। खुर्जा जंक्शन स्टेशन पर रुकने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के देरी से चलने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लखनऊ से चलकर नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस बुधवार को ढाई घंटे अपने निर्धारित समय से देरी से रही। इसके अलावा दिल्ली से लखनऊ जाने वाली गोमती एक घंटा, मालदा से चलकर बठिंडा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके साथ ही अलीपुरद्वार से चलकर पुरानी दिल्ली तक जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस दो घंटे, कोलकाता से चलकर हावड़ा जाने वाली कालका मेल एक घंटे, पुरानी दिल्ली से टूंडला जाने वाली पैसेंजर सवा घंटे अपने निर्धारित समय देरी से रही। ट्रेनों के देरी से चलने को लेकर स्टेशन पर भी एनाउंसमेंट कराया गया।
यह भी पढ़ें- SIR: इस तारीख तक भरकर बीएलओ को दे दें गणना प्रपत्र, वरना कट जाएगा नाम |