भारत को दूसरी बार मिली कॉमनवेल्थ की मेजबानी। फोटो- सोशल मीडिया
अभिषेक त्रिपाठी, जागरण नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेल 2030 (सीडब्ल्यूजी) की मेजबानी को लेकर औपचारिक फैसला हो गया है। राष्ट्रमंडल खेलों की वैश्विक शासी संस्था कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने बुधवार को घोषणा की कि अहमदाबाद को शताब्दी संस्करण का मेजबान शहर चुना गया है। यह निर्णय ग्लास्गो में आयोजित आम सभा बैठक में लिया गया, जिसमें 74 सदस्य देशों और क्षेत्रों के प्रतिनिधि मौजूद थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मेजबानी की पुष्टि के साथ यह भी बताया गया कि सीडब्ल्यूजी 2030 में 15 से 17 खेल शामिल होंगे। यह फैसला हाल ही में संपन्न स्पोर्ट प्रोग्राम रिव्यू के आधार पर लिया गया है। इसके तहत एथलेटिक्स, स्विमिंग, मुक्केबाजी, नेटबॉल जैसे खेल पहले ही तय किए जा चुके हैं, जबकि कार्यक्रम में शामिल अन्य खेलों पर अगले महीने विचार-विमर्श शुरू होगा। पूरी खेल सूची अगले वर्ष जारी की जाएगी। इसके अलावा मेजबान देश को दो नए या पारंपरिक खेल जोड़ने का भी अवसर मिलेगा।
बेहद सम्मानित महसूस कर रहे
उषा भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि कामनवेल्थ स्पोर्ट द्वारा दिखाए गए विश्वास के लिए हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। 2030 के खेल न केवल राष्ट्रमंडल मूवमेंट के 100 वर्ष पूरे करेंगे, बल्कि अगले शताब्दी की नींव भी रखेंगे। यह आयोजन एथलीटों, समुदायों और संस्कृतियों को मित्रता और प्रगति की भावना में एक साथ लाएगा। अहमदाबाद विश्व स्तरीय अवसंरचना के साथ तैयार है।
बजट सीमा में सफल कार्यक्रम बनाएंगे
2010 दिल्ली सीडब्ल्यूजी घोटाले से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं की आशंकाओं पर प्रश्न पूछे जाने पर गुजरात के प्रधान सचिव (खेल) अश्विनी कुमार ने कहा कि हमने दुनिया में अन्य संस्करणों से सीख ली है। हम सीडब्ल्यूजी को बजट सीमा में सफल कार्यक्रम बनाएंगे। हम एक महीने के भीतर आयोजन समिति का गठन करेंगे। अधिकतर स्थलों का निर्माण पूरा है और कुछ इवेंट तो आज भी आयोजित किए जा सकते हैं।अहमदाबाद में दो बड़े खेल परिसर सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव और पुलिस अकादमी स्पोर्ट्स एन्क्लेव तैयार हो रहे हैं। इसलिए कोई समस्या नहीं होगी।
इन खेल पर लगी मुहर
एथलेटिक्स और पैराएथलेटिक्स, स्विमिंग और पैरास्विमिंग, टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस, बाउल्स और पैरा बाउल्स, वेटलिफ्टिंग और पैरा पावरलिफ्टिंग, आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स, नेटबाल और मुक्केबाजी।
विचाराधीन खेल
तीरंदाजी, बैडमिंटन, 333 बास्केटबॉल और 333 व्हीलचेयर बास्केटबॉल, बीच वॉलीबॉल, क्रिकेट टी-20, साइक्लिंग, डाइविंग, हॉकी, जुडो, जिम्नास्टिक्स, रग्बी सेवन, शूटिंग, स्क्वाश, ट्रायथलान और पैरा ट्रायथलान और कुश्ती।
अहमदाबाद की तैयारियां
- दुनिया के सबसे बड़े नरेंन्द्र मोदी स्टेडियम पहले ही 2023 वनडे क्रिकेट विश्व कप फाइनल सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है।
- सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के तहत एक्वेटिक्स सेंटर, फुटबॉल स्टेडियम और इंडोर एरीना भी बनाए जा रहे हैं।
- भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की योजना भी बना रहा है और अहमदाबाद उसके लिए भी प्रमुख दावेदार है। इसके लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है।
|