जसप्रीत बुमराह ने ब्रेट ली का तोड़ा रिकॉर्ड। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में नजर आए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पार 162 रनों पर सिमट गई। बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर सात विकेट लिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बुमराह ने जॉन कैंपबेल, जस्टिन ग्रीव्स और जोहान लेने को आउट करते हुए तीन विकेट लिए। इनमें से दो को उन्होंने बोल्ड किया और इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली को भी पीछे छोड़ दिया।
Two fiery deliveries, two similar results
Jasprit Bumrah, you absolute beauty!#TeamIndia @IDFCfirstbank | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/JNcPGJxK8I— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
दो बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड
बुमराह की यॉर्कर जब भी सटीक लगती है, तो यह हमेशा एक सुखद अनुभव होता है। उन्होंने 32 रन पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ग्रीव्स को क्लीन बोल्ड किया। बुमराह ने एक तेज यॉर्कर की और बल्लेबाज समय पर अपना बल्ला नीचे नहीं ला पाया और उसके स्टंप उखड़ गए।panchkoola-state,hc,Haryana Police ACP,Wireless ACP benefit,Assured Career Progression,Punjab and Haryana High Court,Police Wireless Operator,Haryana government order,Wireless and Telecom Wing,Police promotion course,ACP benefit restored,Court order police ACP,Haryana news
अपने अगले ओवर में बुमराह फिर से आक्रामक दिखे और हालांकि यह यॉर्कर नहीं थी। उन्होंने डेब्यू कर रहे जोहान लेने के स्टंप उखाड़ दिए और पहली पारी में अपने 14 ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
ब्रेट ली को छोड़ पीछे
लेन को आउट करने के साथ ही बुमराह \“बोल्ड\“ के जरिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में ब्रेट ली से आगे निकल गए। अपने 49 मैचों के टेस्ट करियर में, 31 वर्षीय बुमराह ने अब तक 65 बार बोल्ड आउट किया है, जबकि ली ने अपने शानदार करियर में 64 क्लीन बोल्ड करके विकेट लिए हैं।
टेस्ट मैचों में सबसे अधिक बार क्लीन बोल्ड करने वाले तेज गेंदबाज-
- जेम्स एंडरसन- 138
- स्टुअर्ट ब्रॉड- 101
- मिशेल स्टार्क- 96
- डेल स्टेन- 90
- ट्रेंट बोल्ट- 72
- मखाया नतिनी- 70
- मोहम्मद शमी- 66
- जसप्रीत बुमराह- 65
- ब्रेट ली- 64
- केमार रोच- 64
बुमराह ने घरेलू मैदान पर रचा इतिहास
गौरतलब है कि बुमराह सबसे ज्यादा बार क्लीन बोल्ड कर विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बनने से सिर्फ दो विकेट से दूर हैं। इस बीच जसप्रीत बुमराह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में घरेलू मैदान पर 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए। वह 2019 में WTC शुरू होने के बाद से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में एंडी पाइक्रॉफ्ट की एंट्री, रवि शास्त्री ने किया स्वागत; पाकिस्तान के जख्म हुए हरे
 |