महिला से सोने की चेन छीनने के मामले में एक काबू, एक फरार। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, फरीदकोट। कोटकपूरा में स्कूटी पर सवार महिला के गले में पहनी सोने की चैन झपट मार कर छीन के फरार होने के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को नामजद किया है। इनमें से एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोटकपूरा के अरविंद नगर निवासी अमनदीप कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिनों वह स्कूटी से अपनी माता के साथ बाजार से घर जा रही थी।vaishali-crime,Mukesh Sahu murder case, Lalganj murder arrest, Jaaved alias Rehan arrest, Vaishali STF, Roshan alias Tatya gang, Bihar crime news, East Champaran crime, Arms Act case, Gopal Mandal SDPO, Repura Chowk arrest,Bihar news
तभी बठिंडा रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो व्यक्तियों ने उसके गले में पहनी सोने की चैन झपट मार कर छीन ली तथा फरार हो गए। जिसकी कीमत लगभग एक लाख 70 हजार रुपये है।
एएसआई भुपिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपितों की पहचान कोटकपूरा निवासी बलविंदर सिंह तथा भोला के रूप में हुई है। जिनमें से बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
 |