छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक छोटी वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई। वैन में सवार 3 मजदूरों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और काम से घर वापस लौट रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार, यह हादसा बेमेतरा जिले में कारेसरा के पास देखने को मिला। सभी मजदूर बेमेतरा में स्थित एक फूल सजावट की दुकान पर काम करते थे। सभी कबीरधाम जिले में सजावट का काम पूरा करके वापस लौटे थे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
ट्रक ने मारी टक्कर
पुलिस ने बताया कि ट्रक वैन को रौंदते हुए निकल गई। यह हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पश्चिम बंगाल के थे तीनों मृतक
मृतकों की पहचान 35 वर्षीय पंकज राजपूत, 35 वर्षीय गोपाल सिंह और 25 वर्षीय प्रशांत धारा के रूप में हुई है। यह सभी लोग पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जिले के रहने वाले थे। वहीं, घायलों में शामिल 22 वर्षीय अजय विश्वकर्मा बेमेतरा के निवासी हैं। इसके अलावा 42 वर्षीय शुभाशीस चक्रवर्ती भी पश्चिम बंगाल से हैं। दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी
हादसे के फौरन बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही ट्रक ड्राइवर की तलाश भी जारी है।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढे़ं- दुबई में 2500 करोड़ के ड्रग तस्करी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जल्द भारत लाया जा सकता है पवन ठाकुर |