अनुराग ठाकुर ने गांधी-शास्त्री को दी श्रद्धांजलि (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हमीरपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को अवाहदेवी में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उन्होंने कहा कि गांधी जी के सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के मार्ग ने न केवल भारत की आज़ादी की लड़ाई का नेतृत्व किया, बल्कि दुनिया के अनेक आंदोलनों को भी दिशा दी। इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री का ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा आज भी देश की आत्मा को प्रेरणा देता है।azamgarh-general,Azamgarh news,Faridpur theft,Maul news,Azamgarh crime,Police investigation,Theft incident,Jewelry theft,Cash theft,Crime news Azamgarh,Uttar Pradesh crime,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,up latest news,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा का समापन भी किया गया। अनुराग ठाकुर ने अवाहदेवी बाजार में दुकानदारों के बीच नई जीएसटी सुधारों पर जनजागरूकता रैली का नेतृत्व किया। इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान में भी शामिल हुए और समीरपुर बाजार में सफाई कर लोगों से स्वच्छ भारत और आत्मनिर्भर भारत में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला महामंत्री अजय रिंटू, जिला सचिव प्रमिला देवी, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, मंडल अध्यक्ष अभयवीर लवली, भोरंज मंडल अध्यक्ष अशोक ठाकुर, मंडल महामंत्री संजीव रिंटू और हिटलर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 |