deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

J&K News: बारिश से बासमती की फसल खराब, किसानों ने सरकार से की कर्ज माफ करने की मांग_deltin51

Chikheang 2025-10-2 22:36:40 views 612

  बारिश से खराब हुई बासमती की फसल, राष्ट्रीय किसान संगठन ने की कर्ज माफ करने की मांग





संवाद सहयोगी, हीरानगर। बुधवार को हुई बारिश और तेज हवाओं से सीमावर्ती क्षेत्रों में बासमती की खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में लगी कच्ची फसल जमींदोज हो गई है, जिससे किसान मायूस हो गए हैं।

इससे पहले नालों में आई बाढ़ से फसलों को नुकसान हुआ था और अब बारिश से बासमती फसल खराब हो रही है। राष्ट्रीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष लक्की भगत अन्य सदस्यों ने क्षेत्र का दौरा करने के बाद सरकार से किसानों का केसीसी पर लिया गया कर्ज माफ करने की मांग की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

hazaribagh-general,Charhi road accident,Durga Puja accident,fatal road accident India,road safety India,Charhi police investigation,road accident compensation,Hit and run accident,Hazaribagh road tragedy,Jharkhand news   

लक्की भगत मोहन लाल, नरेन्द्र सिंह, किशोर कुमार विजय कुमार का कहना है कि बरसात में पहले उज्ज दरिया, तरनाह नाला,भाग नाला,शाप नाला,बेई नाले में आई बाढ से सीमावर्ती क्षेत्रों में धान की फसल को नुक्सान पहुंचा था।अब बची हुई बासमती की फसल बुधवार को हुई बारिश से जमींदोज हो गई है। जिसमें अब दाना लगने की उम्मीद नहीं है और किसानों के लिए यह दोहरा आघात है।

उन्होंने कहा कि किसानों ने बैंकों से केसीसी पर कर्ज लेकर फसलें लगाई थी। फसलें खराब हो जाने से उन के लिए बैंकों से लिया कर्ज चुकाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में सरकार को केसीसी पर लिया कर्ज माफ कर किसानों को राहत पंहुचानी चाहिए ताकि वह अगली फसल लगा सकें।



वहीं इस संबंध में कृषि विभाग के एईओ विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि बारिश से बासमती की फसल केई स्थानों पर जमींदोज हुई है। क्षेत्रीय कर्मचारियों को नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72388