बाल कटिंग की दुकान पर पंचायत चुनाव की चर्चा करते लोग (फोटो: जागरण)
संवाद सहयोगी, बंगाणा। कुटलैहड़ क्षेत्र में पंचायत चुनाव की आहट ने राजनीतिक सरगर्मियों को बढ़ा दिया है। कुटलैहड़ के दो जिला परिषद वार्डों के अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने की चर्चा और ब्लाक बंगाणा के अध्यक्ष पद को अनुसूचित जाति आरक्षित माने जाने की अफवाह मुख्य विषय बन गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हालांकि, पंचायती राज विभाग की आधिकारिक मुहर अभी शेष है। पहले रोस्टर जारी करने की तिथि 25 सितंबर तय की गई थी लेकिन जिला पंचायत अधिकारी ने इसे 15 अक्टूबर कर दिया है। इससे कई इच्छुक उम्मीदवार अपनी रणनीति तैयार करने और चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अतिरिक्त समय पा रहे हैं।
वहीं जनता और उम्मीदवार दोनों ही आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोस्टर के आधिकारिक न होने के बावजूद गांवों, शहरों और इंटरनेट मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि कौन सा वार्ड या पद ओपन रहेगा और किसे आरक्षित किया जाएगा। Bihar voter list,Special Intensive Revision (SIR),Election Commission of India,Opposition parties Bihar,Voter list discrepancies,Supreme Court hearing,Congress party strategy,Electoral roll analysis,KC Venugopal,Abhishek Singhvi
विशेषकर कुटलैहड़ क्षेत्र के अनुसूचित जाति वार्ड और ब्लाक बंगाणा के अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा तेज है जिससे राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावना बन रही है। स्थानीय नेता और संभावित उम्मीदवार इस समय रणनीति तय करने और सामाजिक समर्थन जुटाने में जुटे हैं।
प्रधान और जिला परिषद के उम्मीदवारों में उत्साह है। इस बार युवा उम्मीदवारों को भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का अवसर मिलेगा, जिससे चुनाव केवल अनुभव आधारित नहीं बल्कि युवाओं की भागीदारी और नेतृत्व क्षमता पर भी निर्भर होगा। पंचायती राज विभाग ने स्पष्ट किया है कि केवल अधिकारिक माध्यमों से प्राप्त सूचना ही मान्य होगी।
विभाग ने जनता से अपील की है कि वे किसी भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें। जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि रोस्टर की घोषणा 15 अक्टूबर को होगी। संभावित उम्मीदवार व जनता अफवाहों से दूर रहकर लोकतंत्र की प्रक्रिया का सम्मान करे। आधिकारिक रोस्टर आने के बाद ही निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित होगी।
 |