मजदूरी करते समय तार छूने से लगा करंट, मजदूर की मौत
जागरण संवाददाता, बबुरी (चंदौली)। कस्बे में बुधवार की शाम मजदूरी कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर स्वजन सहित गांव में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
क्षेत्र के हटिया गांव निवासी रमेश राम का बेटा सूरज बबुरी कस्बे में एक व्यक्ति के बन रहे मकान में मजदूरी का काम कर रहा था। बुधवार की शाम वह घर में लटक रहे बिजली के तार को हटा रहा था। तार कटे होने के कारण वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Madhya Pradesh IAS,IAS officer transfer,Direct recruit IAS officers,District Collector postings,Madhya Pradesh administration,State administrative service,Promotion quota IAS,Senior IAS officers,MP district collectors,Madhya Pradesh government
घटना के बाद साथ काम कर रहे मजदूर उसे लेकर कस्बे के एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही मौके पर बबुरी थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्रा पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए। मृतक सूरज के पिता रमेश ट्राली चला कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सूरज मजदूरी का काम करता था। सूरज की पत्नी आंचल मौत की खबर सुनकर अचेत हो कर गिर गई। सूरज की मां मुनिया रोते रोते बेहोश हो गईं। सूरज की बहने सुमन, पिंकी, प्रियंका और सुखिया का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक सूरज की ढाई वर्षीय बेटी श्रेया अपनी मां को रोते देख बिलख रही थी।
 |