राजकीय संग्रहालय अजमेर में 5 करोड़ की लागत से होंगे कार्य (फोटो सोर्स- जेएनएन)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अंतर्गत राजकीय संग्रहालय अजमेर में संरक्षण, जीर्णोद्धार एवं उन्नयन कार्यों का शुभारंभ बुधवार को हुआ। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं उपमुख्यमंत्री तथा कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री दिया कुमारी ने संयुक्त रूप से 5 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सांस्कृतिक धरोहरों से जुड़ने की अपील
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान के सभी संग्रहालयों के जीर्णोद्धार और उन्नयन की योजना है, किन्तु इन कार्यों का वास्तविक उद्देश्य तभी पूरा होगा जब प्रदेशवासी स्वयं इन धरोहरों को देखने आएँगे और नई पीढ़ी को भी लेकर जाएंगे।
उन्होंने कहा, “जीर्णोद्धार केवल भवनों का सुधार नहीं है। वास्तविक जीर्णोद्धार तब होगा जब इन धरोहरों में पर्यटक आएँगे, लोग प्रेरणा लेंगे और हमारी संस्कृति व विरासत से जुड़ेंगे।“ दिया कुमारी ने कहा कि अजमेर के उन्नयन कार्यों में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी की विशेष रुचि और मार्गदर्शन सराहनीय है।lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Voter List Update Lucknow,Lucknow Panchayat Elections,New Voters Lucknow,Duplicate Voters Lucknow,Lucknow Election News,Voter Verification Lucknow,Uttar Pradesh news
आने वाले विकास कार्य
वृत्त अधीक्षक (पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग) नीरज कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि विकास कार्यों में मुख्यत:-
- प्रदर्शनी कक्ष का विकास
- सिंधु दर्शन दीर्घा का निर्माण
- धरोहर पुस्तकालय का उन्नयन
- संरक्षण कार्यों का शुभारंभ
सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक सृजन पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित \“विकसित भारत 2047\“ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
 |