पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
जागरण संवाददाता, पलवल। जन्मदिन मनाने के बहाने बुलाकर पीट-पीटकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान सुभाष के रूप में हुई है। कैंप थाना क्षेत्र की किठवाड़ी पुल पुलिस चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि खांबी गांव के रहने वाले मोहित को नौ नवंबर को राहुल ने अपना जन्मदिन मनाने के बहाने शमशाबाद की गीता कॉलोनी बुलाया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहां पहले से मौजूद राहुल व उसके साथियों ने मोहित को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और इसके बाद लाठी-डंडों व लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। गंभीर चोटें आने के कारण मोहित मौके पर ही बेहोश हो गया। आरोपित उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए।
स्वजन ने मोहित को गंभीर हालत में पलवल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां करीब आठ दिन तक चले उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मारपीट के पुराने मुकदमे में हत्या की धारा जोड़ते हुए पांच नाम जद सहित अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी कर हत्याकांड के मुख्य आरोपित सुभाष को गिरफ्तार कर लिया है। |