फाजिल्का में 6 साल पहले ट्रेन के नीचे आने से कट गई थी एक टांग (File Photo)
संवाद सहयोगी, अबोहर। अबोहर के गांव कल्लरखेड़ा के निकट से गुजरती कस्सी से मंगलवार शाम को मिले शव की पहचान ईदगाह बस्ती निवासी दिव्यांग बलजीत के तौर पर हुई है।
नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्य बिटटू नरूला ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि नहर पर किसी दिव्यांग का कुछ सामान पड़ा है जिस पर वे मौके पर पहुंचें तो वहां से उन्हें एक एक्टिवा, एक बैग जिसमें बैंक कापी व अन्य सामान मिला। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
hapur-city-crime,Hapur City news,Babugarh gangrape case,SSI suspended,negligence in investigation,fake witness statements,Hapur police,crime news Hapur,gangrape investigation,police investigation misconduct,Uttar Pradesh crime news,Uttar Pradesh news
जिसकी सूचना उन्होंने सिटी नंबर 2 की पुलिस को दी और जिस पर मौके पर पुलिस कर्मी पहुंचे सामान को पुलिस के हवाले कर दिया और उसकी पहचान कर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई जिस पर परिजन अस्पताल पहुंचें और उसकी पहचान की। मृतक की पहचान ईदगाह बस्ती निवासी बलजीत पुत्र बलकार के तौर पर हुई। जो कि अविवाहित था।
परिजनाें ने बताया कि बलजीत की करीब 6 साल पहले रेलगाडी की चपेट में आने से उसकी एक टांग पूरी तरह से कट गई थी उसके बाद से ही वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था और सोमवार अचानक घर वालों को बिना बताए कहीं चला गया और नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस परिजनों के बयानों पर कार्रवाई कर रही है।
 |