deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

ये हैं AI चिप बनाने वाली दुनिया की 10 सबसे बड़ी कंपनियां, चीन-जापान नहीं इस देश का है दबदबा

cy520520 2025-11-20 16:37:37 views 481

  

ये हैं दुनिया की 10 सबसे बड़ी एआई चिप मेकर कंपनियां



नई दिल्ली। मार्केट कैपिटल के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी AI चिप मेकर कंपनी एनवीडिया (Nvidia Market Cap) ने बुधवार को अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। इस तिमाही में कंपनी ने 31.9 अरब डॉलर का प्रॉफिट और रिकॉर्ड 57 अरब डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया, जो स्टॉक मार्केट के अनुमानों से कहीं अधिक रहा।
शानदार तिमाही नतीजों से Nvidia के शेयर में तेजी आई, जिससे इसकी मार्केट कैपिटल बढ़कर 402 लाख करोड़ रुपये (4.53 लाख करोड़ डॉलर) हो गयी। पर क्या आप जानते हैं कि Nvidia के बाद दुनिया की अन्य सबसे बड़ी चिप मेकर कंपनियां कौन सी हैं? आइए आपको बताते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  
टॉप 10 में कौन-कौन शामिल

  
क्रम संख्याकंपनी का नाममार्केट कैप (लाख करोड़ रुपये)देश
1. NVIDIA 402.852अमेरिका
2.ब्रॉडकॉम148.227अमेरिका
3.टीएसएमसी129.702ताइवान
4.सैमसंग41.235द. कोरिया
5.एएसएमएल35.727नीदरलैंड्स
6.एएमडी32.232अमेरिका
7.एसके हाइनिक्स24.539द. कोरिया
8.माइक्रॉन टेक्नोलॉजीज22.458अमेरिका
9.लैम रिसर्च16.618अमेरिका
10.अप्लाइड मैटेरियल्स16.589अमेरिका


  
अमेरिका का दबदबा

जैसा कि ऊपर दी गयी जानकारी से जाहिर है कि दुनिया की टॉप 10 एआई चिप मेकर कंपनियों में अमेरिका का दबदबा है। 10 में से 6 कंपनियां अमेरिका की हैं। वहीं दो कंपनियां दक्षिण कोरिया और एक-एक कंपनी नीदरलैंड्स और ताइवान की है।
कौन है एनवीडिया का फाउंडर

एनवीडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार जेनसेन हुआंग ने 1993 में NVIDIA शुरू की थी और इसकी शुरुआत से ही वे कंपनी के प्रेसिडेंट, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मेंबर रहे हैं।
अपनी शुरुआत से ही, NVIDIA ने एक्सेलरेटेड कंप्यूटिंग को आगे बढ़ाया है। 1999 में कंपनी के GPU के इन्वेंशन ने PC गेमिंग मार्केट की ग्रोथ को बढ़ावा दिया, कंप्यूटर ग्राफिक्स को नई परिभाषा दी और मॉडर्न AI के युग की शुरुआत की। NVIDIA अब एक्सेलरेटेड कंप्यूटिंग और जेनरेटिव AI के प्लेटफॉर्म शिफ्ट को आगे बढ़ा रहा है, जिससे दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्रीज़ बदल रही हैं और समाज पर गहरा असर पड़ रहा है।


ये भी पढ़ें - JP Power का शेयर लगातार दूसरे दिन बना रॉकेट, अदाणी के नाम का दिख रहा असर; कितना पहुंचा भाव?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
121354
Random