बहराइच के एक क्षेत्र में छह शव मिले, दो की धारदार हथियार से हत्या
जागरण संवाददाता, बहराइच : जिले के एक क्षेत्र में बुधवार को छह शव मिलने से खलबली मच गई है। त्यौहार के मौसम में छह लोगों के शव मिलने पर पुलिस की टीमें भी हैरान हैं। पुलिस के अधिकारी घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं। उनके सामने इसका खुलासा बड़ी चुनौती है। firojabad-crime,crime,crime,cyber crime,QR code fraud,investment fraud,online scam,financial fraud,cyber police,fraud investigation,Firozabad crime,digital crime,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रामगांव इलाके के टेपरहा में छह शव मिले हैं। मृतकों में एक महिला व दो बालिकाएं व तीन पुरूष शामिल हैं। इनमें दो लोगों की धारदार हथियार से की गई है और चार शव अधजले हैं। छह शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है।
 |