पति की दहेज प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने की आत्महत्या। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बठिंडा। दहेज के लिए पति द्वारा प्रताड़ित एक महिला ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नथाना थाने की पुलिस ने इस मामले में विवाहिता के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिमलापुरी कालोनी, लुधियाना की निवासी परमिंदर कौर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी जसप्रीत कौर का विवाह कुछ समय पहले सुनील कुमार, निवासी तुंगवाली से हुआ था।India, indian agriculture, indian agriculture notes pdf, indian agriculture dataset, indian agriculture images, Kharif, Rabi, Zaid, crops, indian agriculture crops
शादी के बाद से सुनील कुमार अपनी पत्नी जसप्रीत को कम दहेज लाने के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहा था। इस दहेज प्रताड़ना से तंग आकर जसप्रीत ने हाल ही में अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को उजागर किया है।
 |