वाहन की टक्कर से बुलेट सवार आरती पांडेय की मौत। जागरण
संवाद सूत्र, उनवल (गोरखपुर)। छपिया लिंक एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह 11 बजे बुलेट सवार युवती की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। राहगीर की सूचना पर पहुंची खजनी थाना पुलिस ने युवती की पहचान बांसगांव थाना के हरिहरपुर निवासी आरती पांडेय के रूप में की। वह बुलेट से गोरखपुर की तरफ जा रही थी। घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरती बुलेट से लिंक एक्सप्रेस-वे होते हुए गोरखपुर के लिए निकली थीं। छपिया फोरलेन पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर पहुंची खजनी पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।hamirpur-state,hamirpur wedding brawl,alcohol fueled fight,hamirpur crime news,marriage party violence,land dispute hamirpur,assault at wedding,police investigation hamirpur,drunken fight injury,illegal construction dispute,threats and violence,hmr wedding brawl,alcohol fueled fight,hamirpur crime news,marriage party violence,land dispute hamirpur,assault at wedding,police investigation hamirpur,drunken fight injury,illegal construction dispute,threats and violence,hmr wedding brawl,alcohol fueled fight,hamirp,Himachal Pradesh news
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में त्यौहारों को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, हर 500 मीटर पर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात
घटना की सूचना पर पहुंचे पिता प्रभाकर पांडेय व अन्य परिजनों ने बताया कि आरती काे बुलेट चलाने का शौक था, उसे कई बार रोका गया, लेकिन वह नहीं मानी।
थाना प्रभारी खजनी अनुप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीसी कैमरे से अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
 |