गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और भारत का मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल अनमोल बिश्नोई अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। अमेरिका से उसे लेकर रवाना हुआ विमान बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। बता दें कि इस विमान में अनमोल बिश्नोई के साथ पंजाब के दो और वांटेड आरोपी भी भारत भेजे जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अनमोल बिश्नोई, पंजाब के दो वांटेड अपराधियों और 197 अवैध प्रवासियों सहित 200 भारतीय नागरिकों को भारत भेज दिया गया है।
कई मामलों है \“मोस्ट वांटेड\“
बता दें कि अनमोल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी है। इसके अलावा अनमोल बिश्नोई पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, उगाही करने, खतरनाक हथियार रखने और संगठित अपराध में शामिल होने के केस दर्ज हैं। वहीं सुरक्षा एजेंसियों को अनमोल की तलाश बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग के मामले में भी तलाश थी।
2022 से है फरार
सूत्रों के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई अप्रैल 2022 में नकली पासपोर्ट का इस्तेमाल करके भारत से फरार हो गया था। यह वही समय था जब कुछ हफ्तों बाद 29 मई को गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी। माना जाता है कि वह फर्जी रूसी दस्तावेजों के सहारे यात्रा कर रहा था और अमेरिका-कनाडा के बीच लगातार घूमता रहा। आखिरकार एजेंसियों ने उसका पता लगा लिया और उसे हिरासत में ले लिया। जांच एजेंसियों का कहना है कि विदेश में रहते हुए भी अनमोल एन्क्रिप्टेड चैट ऐप और सुरक्षित संचार माध्यमों का इस्तेमाल करके गिरोह की गतिविधियों को संचालित करता रहा।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/a-young-man-shot-himself-while-making-a-reel-then-fabricated-a-story-about-a-fake-attack-article-2287608.html]रील बनाते-बनाते खुद को गोली मार बैठा युवक, फिर रच दी फर्जी हमले की कहानी अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 10:51 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/education/jharkhand-academic-council-increased-the-fees-for-10th-and-intermediate-examinations-article-2287501.html]JAC Board Fee Hike: बढ़ गई 10वीं और 12वीं की परीक्षा फीस, जानें अब कितना लगेगा पैसा अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 9:36 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bmc-tender-in-trouble-contractors-hike-rates-by-up-to-64-percent-administration-shocked-article-2287390.html]Mumbai: BMC टेंडर पर संकट, ठेकेदारों ने 64% तक बढ़ाई दरें, प्रशासन की मुश्किलें बढ़ीं अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 8:46 AM
अनमोल बिश्नोई को पिछले साल कैलिफ़ोर्निया में पकड़े जाने के बाद पुलिस हिरासत में रखा गया था। इस दौरान उसकी निगरानी के लिए उसके पैर में एक एंकल मॉनिटर लगाया गया था। यह एक जीपीएस-सक्षम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है, जिसका उपयोग उन लोगों पर नज़र रखने के लिए किया जाता है जो अदालत की निगरानी में हों, पैरोल पर हों या जमानत पर रिहा किए गए हों। ऐसे मॉनिटर आमतौर पर उन लोगों को पहनाए जाते हैं जिन्हें अदालत ने घर में नजरबंद किया हो, पैरोल पर छोड़ा हो, या जिन्हें नियमित रूप से ट्रैक करने की जरूरत हो। यह उपकरण एक काले रंग की पट्टी जैसा होता है, जिसमें एक छोटा सा लॉक किया हुआ ट्रैकिंग बॉक्स लगा रहता है और इसे आसानी से हटाया नहीं जा सकता। अधिकारियों के मुताबिक अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के लुइसियाना राज्य से भारत के लिए डिपोर्ट किया जा रहा है। |