संवाद सूत्र, बेलघाट। लिंक एक्सप्रेसवे पर सोमवार शाम 7:30 बजे ब्रह्मसारी गांव के पास मृत पड़ी नीलगाय से टकराकर बुलेट सवार युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान राजू गुप्ता निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है।
सूचना पर युवक का भाई मौके पर आने के लिए घर से निकल लिया है। राजू गुप्ता बस्ती में एक शादी समारोह में आए थे। किसी काम से वह लिंक एक्सप्रेसवें से गोरखपुर जा रहे थे। ब्रह्मसारी गांव के पास पहुंचे थे कि मृत पड़ी नीलगाय से टकराकर वह नीचे गिर गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गंभीर हाल में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलघाट लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेलघाट थाना पुलिस ने जेब में मिले आधार कार्ड से पहचान कर स्वजन को सूचना दी। जिसके बाद राजू का भाई स्वास्थ्य केंद्र पर आने के लिए घर से निकल गया है।
यह भी पढ़ें- रात में जंगल की लकड़ियों की हो रही तस्करी, गोरखपुर में वीडियो वायरल
वहीं, लिंक एक्सप्रेसवे पर खजनी थाना रुद्रपुर निवासी एक अन्य व्यक्ति की भी नीलगाय से टक्कर हुई, लेकिन उन्हें हल्की चोटें आईं और उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया। |