deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Tom Cruise Oscar: टॉम क्रूज को पहली बार मिला ऑस्कर, 54 साल का इंतजार हुआ खत्म

Chikheang 2025-11-18 13:26:01 views 695

  

टॉम क्रूज को मिला ऑस्कर (फोटो क्रेडिट- एक्स)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 80 के दशक से लेकर अब तक हॉलीवुड सिनेमा में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले मेगा सुपरस्टार टॉम क्रूज को 63 साल की उम्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसका एलान देर रात हो गया है और 54 साल के फिल्मी करियर में ऐसा पहली बार होगा जब टॉम को अकादमी मानद पुरस्कार का खिताब हासिल होगा।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बतौर अभिनेता टॉम क्रूज के लिए ये काफी बड़ी जीत है। इससे पहले मिशन इंपॉसिबल स्टार को तीन बार ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेशनल मिल चुका है, लेकिन अब ऑनरेरी ऑस्कर अवॉर्ड के जरिए उनका वर्षों का इंतजार खत्म हो गया है।  
टॉम क्रूज को मिलेगा ऑनरेरी ऑस्कर अवॉर्ड

1981 में आई फिल्म एंडलेस लव के जरिए बतौर एक्टर टॉम क्रूज ने अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था, लेकिन उनको अधिक लोकप्रियता 1983 में रिलीज हुई फिल्म रिस्की बिजनेस मिली और इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक हिट मूवीज देकर अंग्रेजी सिनेमा में अपनी छाप छोड़ी। मिशन इंपॉसिबल, टॉप गन और जैक रीचर जैसी सफल मूवीज फ्रेंचाइजी के टॉम ने सफलता के खास मुकाम छूआ।

  

यह भी पढ़ें- Tom Cruise और Ana De Armas का ब्रेकअप! 9 महीने बाद आखिर क्या हुआ कपल के बीच?

अब 5 दशक के लंबे इंतजार के बाद टॉम क्रूज को अपनी मेहनत का फल ऑनरेरी ऑस्कर अवॉर्ड की जीत के साथ मिला है। व्यक्तिगत रूप से भी टॉम के लिए ये पुरस्कार काफी अहम है, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने हॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का स्तर ऊपर बढ़ाया है, उसकी चर्चा पूरी दुनिया में की जाती है।  

  

अपनी जान पर खेलकर खतरनाक स्टंट करने को लेकर टॉम को काफी जाना जाता है। अब अकादमी मानद पुरस्कार विजेता के तौर पर भी टॉम क्रूज का नाम लिया जाएगा। अब टॉम के पास इंटरनेशनल लेवल के अवॉर्डस की लिस्ट में एक और खास उपलब्धि हासिल हो गई है। इससे पहले वह तीन गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, तीन स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड पुरस्कार और एक बाफ्टा अवॉर्ड जीत चुके हैं।  
इन हस्तियों को मिला ऑनरेरी ऑस्कर अवॉर्ड

सिर्फ टॉम क्रूज ही नहीं बल्कि हॉलीवुड सिनेमा जगत की तीन और हस्तियों को देर रात ऑनरेरी ऑस्कर अवॉर्ड मिलने का एलान किया गया, जिनमें म्यूजिक आइकन डॉली पार्टन, प्रोडक्शन डिजाइनर विन थॉमस और कोरियोग्राफर डेबी एलन को भी इस खास सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Tom Cruise ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, MI-8 के एक सीन के लिए हेलीकॉप्टर से लगाई 16 बार छलांग
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content