मंत्री जी के बेटे को रंगदारी में 10 लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के पुत्र कृष्ण मुरारी उर्फ मुरली को कॉल कर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है। एक सप्ताह के भीतर रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मामले में गोबरसही निवासी मंत्री के पुत्र कृष्ण मुरारी ने सदर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें एक मोबाइल नंबर धारक को आरोपित किया है। सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है। मोबाइल नंबर का डिटेल निकाला जा रहा है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
agra-city-common-man-issues,Agra City news,one day DCP,student DCP, Avani Katara,Mission Shakti Abhiyan,Agra police,crime awareness,cyber crime,police commissionerate Agra,student empowerment,Uttar Pradesh news
पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि मंगलवार की रात वह घर पर थे। इसी क्रम में रात करीब नौ बजकर 53 मिनट पर उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर उधर से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए एक सप्ताह के भीतर राशि देने को कहा।
जान से मारने की धमकी
पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। नाम पूछने पर उनके साथ गाली-गलौज किया गया। इसके बाद उन्होंने कॉल काट दिया। घटना सामने आने के बाद सदर थाने की पुलिस उक्त नंबर धारक के बारे में पता लगाकर कार्रवाई में जुटी है।
 |