deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

औरैया में नौ महीनों में आठ मुठभेड़, 10 बदमाश हुए गिरफ्तार_deltin51

LHC0088 2025-10-1 14:36:01 views 854

  औरैया में पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई।





जागरण संवाददाता, औरैया। पुलिस की तरफ से अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले में जनवरी से लेकर सितंबर तक यानी नौ महीनों में कुल बदमाशों से आठ मुठभेड़ हुई है। जिसमें अब तक 10 की गिरफ्तारी हुई है। इससे साफ है कि पुलिस अपराधियों पर किसी प्रकार की कोई ढिलाई नहीं दे रही है। सितंबर महीने में ही चार मुठभेड़ हो चुकी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जिले में गोतस्कर से लेकर टाप टैन अपराधियों पर पुलिस लगातार लगाम लगा रही है। अभी हाल में ही अछल्दा गोली कांड में तीन दिन के अंदर दो मुठभेड़ हुई है। जिसमें हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपितों की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इसी मामले में तो एक आरोपित ने सरेंडर तक कर दिया है। इससे साफ है कि अपराधियों पर पुलिस का खौफ नजर आ रहा है।nainital-general,Haldwani Almora helicopter service,helicopter service,air travel,online booking,Heritage Aviation,Pithoragarh Munsiyari,Gaualapar Heliport,air heritage booking,travel news,helicopter fare,uttarakhand news   


नौ महीनों में यह मुठभेड़ हुई

  • जनवरी में सदर कोतवाली में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी माढ़ा गैंग का सरगना गिरफ्तार हुआ था
  • फरवरी में बिधूना में मुठभेड़ के दौरान टाप टैन अपराधी को गिरफ्तार किया था, जो कई मामले में वांछित चल रहा था
  • मार्च में सहार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दिलीप हत्याकांड में दो आरोपित गिरफ्तार किए थे।
  • जून महीने में लूट के मामले में दिबियापुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो को गिरफ्तार किया था
  • सितंबर महीने में मुठभेड़ के दौरान एक गोवंश बिधूना पुलिस ने गिरफ्तार किया था
  • सितंबर में ही मुठभेड़ के दौरान एक और गोवंश तस्कर बिधूना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
  • सितंबर महीने में ही अछल्दा गोलीकांड मामले में दो मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आरोपितों की गिरफ्तारी पुलिस ने की।


यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A वनडे सीरीज का रद हुआ पहला मैच रिशेड्यूल, एक अक्टूबर को बिना दर्शकों के होगा मुकाबला

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69066