अब ढाई हजार में हल्द्वानी से अल्मोड़ा की हवाई यात्रा।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेशद्वार हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए आज से हेली सेवा शुरू हो जाएगा। ढाई हजार रुपये में लोग अल्मोड़ा पहुंच जाएंगे। गौलापार स्थित हेलीपोर्ट से रोजाना दो बार हेलीकाप्टर पहाड़ के लिए उड़ान भरेगा।
वहीं, पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए भी हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। यात्री आनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। हल्द्वानी से अल्मोड़ा के सफर में पर्यटकों को कई बार जाम में फंसना पड़ता है। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी होते हैं, जिंन्हें आगे जागेश्वर धाम दर्शन के लिए जाना होता है। patna-city-general,Patna City news,Gandhi Maidan Patna,Ravan Dahan event,Patna traffic advisory,traffic diversions Patna,Patna event traffic,Gandhi Maidan event,Patna news today,Patna traffic update,Bihar news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऐसे में हवाई यात्रा इनके लिए फायदेमंद साबित होगी। इसके अलावा जरूरी काम से तय समय पर हल्द्वानी या अल्मोड़ा पहुंचने वाले स्थानीय लोगों के पास भी यात्रा को लेकर दूसरा विकल्प होगा। हेरिटेज एविएशन के स्थानीय मैनेजर रविंद्र सिंह के अनुसार गौलापार से बुधवार सुबह 11.50 पर पहली सेवा रवाना होगी। दूसरी दोपहर तीन बजकर दस मिनट पर होगी।
जबकि अल्मोड़ा से वापसी की उड़ानों का समय 12.50 और चार बजकर दस मिनट तय किया गया है। इसके अलावा पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के बीच में भी एक दिन दो बार हवाई सुविधा मिलेगी। यहां भी एक साइड का किराया ढाई हजार ही होगा। यात्री www.airheritage.in वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं।
 |