deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में घायल दो और लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 15 हुआ

cy520520 2025-11-18 02:47:25 views 74

Delhi Blast: दिल्ली बम धमाकों की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे ही आंतकियों के प्लान सामने आ रहा है। पूरे देश में इस हमले को लेकर आक्रोश है। वहीं इस हमले में घायल दो और लोगों की मौत सोमवार को हो गई है। हमले में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती लुकमान और विनय पाटक ने दम तोड़ दिया।



इलाज के दौरान हुई मौत



सोमवार को एक और गंभीर रूप से घायल मरीज, 50 वर्षीय विनय पाठक इलाज चल रहा था।

विनय पाठक को दिल्ली में हुए धमाके में बेहद गंभीर चोटें आई थीं और शरीर का करीब 60% हिस्सा झुलस गया था। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, वे घटना वाली रात से ही वेंटिलेटर पर थे।


संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/before-delhi-blast-updats-terrorists-planned-hamas-like-attack-using-drones-article-2286211.html]Delhi Blast : दिल्ली ब्लास्ट के हमास कनेक्शन का खुलासा! रॉकेट और ड्रोन से हमले की थी योजना
अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 10:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/lalu-yadav-breaks-silence-on-daughter-rohini-acharya-tejashwi-and-bihar-results-2025-article-2286206.html]Lalu Pari-war: \“यह परिवार का अंदरूनी मामला है\“; बेटी रोहिणी आचार्य के आरोपों पर लालू यादव ने तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी पर क्या बोले?
अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 9:48 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/sheikh-hasina-death-sentence-what-next-will-india-hand-her-back-to-bangladesh-what-does-agreement-between-two-countries-say-article-2286205.html]Sheikh Hasina: फांसी की सजा के बाद शेख हसीना के लिए अब आगे क्या, भारत सौंपेगा उन्हें वापस, क्या कहता है दोनों देशों के बीच हुआ करार?
अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 8:54 PM

बता दें कि यह धमाका शाम 6:55 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ था, जब एक सफेद हुंडई i20 ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी और अचानक फट गई। मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई थी और 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे। अगले कुछ दिनों में कई गंभीर रूप से घायल लोग भी नहीं बच सके, जिससे मृतकों की संख्या पहले 12, फिर 13 और अब 15 हो गई।



धमाके में 15 लोगों की मौत



पहले जिन लोगों की पहचान हुई थी, उनमें दिल्ली के उस्मानपुर के 21 वर्षीय शिवम झा भी शामिल हैं। शिवम झा इस घटना के सबसे कम उम्र के पीड़ित थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अमरोहा के 34 वर्षीय अशोक कुमार और दिल्ली के 35 वर्षीय व्यवसायी अमर कटारिया की भी मौत हुई थी। पुलिस के अनुसार, मरने वालों में ज़्यादातर वे लोग थे जो दिहाड़ी मजदूर, राहगीर, छोटे विक्रेता या उस समय ट्रैफिक में फंसे वाहन चालक थे। जांच में यह शक जताया जा रहा है कि कार को डॉ. उमर मोहम्मद नाम का व्यक्ति चला रहा था, जिसे आत्मघाती हमलावर माना जा रहा है। कार के अवशेषों और घटनास्थल की फोरेंसिक जांच में यह सामने आया है कि विस्फोट में हाई-इंटेंसिटी वाले विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।



वहीं दूसरी ओर, दिल्ली के लाल किला इलाके में 10 नवंबर को हुए बम धमाके मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए ने धमाके में शामिल आतंकवादी के एक और अहम सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कश्मीर के रहने वाले जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश के रूप में हुई है। एनआईए की एक टीम ने आरोपी को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से गिरफ्तार किया है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: big win slots casino ™ Next threads: golden crown casino australia

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
114505