मौसम ने बदली करवट, वर्षा बाद आए मलबे से एक ग्रामीण सड़क बंद
मौसम ने बदली करवट, वर्षा बाद आए मलबे से एक ग्रामीण सड़क बंद संवाद सहयोगी, जागरण. अल्मोड़ा : मंगलवार को सुबह से ही मौसम ने करवट बदल ली। सुबह दो से तीन घंटे तक मेघ बरसे। उधर धौलादेवी ब्लाक की धौलादेवी- खेती ग्रामीण सड़क पर मलबा आने से इस सड़क पर दिन भर यातायात ठप रहा। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एक पखवाड़े बाद मौसम ने फिर करवट बदल ली। अलसुबह सुबह घाटी वाले क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। वहीं आसमान बादलों से पटा रहा। वहीं बाद में वर्षा हुई। इससे बाजार क्षेत्र में फड़ लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर धौलादेवी ब्लाक में तेज वर्षा के कारण आए मलबे से धौलादेवी- खेती सड़क वाहनों के आवागमन के लिए बंद रही। इधर आपदा प्रबंन अधिकारी विनीत पाल के अनुसार बंद सड़क को खोलने के लिए लोडर मशीन लगाई गई है। जल्द ही सड़क को खोल दिया जाएगा।
nainital-crime,news,POXSO arrest,illegal liquor seizure,taxi driver meeting,Bhimtal police,crime news,festival security,news article,cyber crime awareness,crime update,arrests,uttarakhand news
-- -- -- -- -- -- -
डीके जोशी
 |