पंचकूला: पशुओं के चारा के नीचे दबने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत। सांकेतिक फोटो
संवाद सहयोगी, पिंजौर (पंचकूला)। पिंजौर के गांव बिटना में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति की तूड़ी (पशुओं का चारा) के नीचे दबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहन सिंह, निवासी जिला पटियाला, पंजाब के रूप में हुई है।
पुलिस को दिए बयान में परमजीत सिंह, जो तूड़ी खरीदकर पिंजौर एरिया में बेचने का कार्य करते हैं, ने बताया कि वह मंगलवार को अपने ट्रैक्टर से पंजाब के संगरूर से बिटना गांव में तूड़ी सप्लाई करने आए थे।lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,lko,Mission Shakti 5,0,Kanya Pujan program,LKO event,women and child development,Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana,girl child empowerment,financial assistance for girls,LKO Kanya Pujan,Leena Johari,UP government schemes,Uttar Pradesh news
उनके ट्रैक्टर को मोहन चला रहा था। सुबह लगभग 7 बजे जैसे ही वे गांव के नरेश कुमार के घर पहुंचे, परमजीत शौच के लिए गए। इसी दौरान मोहन ने ट्राली की पीछे की रस्सी खोल दी। अत्यधिक मात्रा में तूड़ी गिरने से मोहन इसके नीचे दब गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बेहोशी की हालत में मोहन को तुरंत पंचकुला के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के साथी परमजीत सिंह के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।
 |