सन्नी की हत्या मामले में मुख्य आरोपित गिरफ्तार। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, भिवानी। गांव कितलाना निवासी सन्नी की हत्या मामले में सदर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। गांव कितलाना निवासी सूरज ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिकायतकर्ता ने बताया कि 27 सितंबर को उसका भाई सन्नी पड़ोस में कुलदीप के घर में बज रहे साउंड सिस्टम की आवाज को धीरे करवाने के लिए गया था। जब उसके भाई ने कुलदीप से आवाज कम करने को कहा तो कुलदीप इस बात को लेकर तैश में आ गया था।
new-delhi-city-general,IndiGo flight bomb threat,Mumbai-Delhi flight 6E 762,bomb threat investigation,airport security emergency,IndiGo security protocol,flight 6E 762 security scare,Mumbai Delhi Indigo flight,bomb threat call,flight security threat,passenger safety,Delhi news
फिर स्वजन के समझाने पर कुलदीप अपने घर पर चला गया था। इसके बाद सन्नी शाम के समय दुकान से अपने घर की तरफ आ रहा था। जब आरोपित कुलदीप ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से सनी पर हमला कर दिया था।
स्वजन घायल अवस्था में सन्नी को जिला नागरिक अस्पताल लेकर गए थे, जहां पर चिकित्सक ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले में सदर थाना के उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने सोमवार को मुख्य आरोपित को गांव हालुवास के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए आरोपित की पहचान गांव कितलाना निवासी कुलदीप पुत्र सुमेर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी और केस में अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जाएंगे।
 |