एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ 7 अक्तूबर से खुलने जा रहा है।
नई दिल्ली। दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ 7 अक्टूबर से खुलने जा रहा है। खास बात है कि यह पब्लिक इश्यू टाटा कैपिटल के आईपीओ के खुलने के एक दिन बाद ओपन हो रहा है। इस आईपीओ में कोरियाई मूल कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से 10.18 करोड़ शेयरों की बिक्री ओएफएस के तहत होगी। इसका मतलब है कि जुटाई गई सारी रकम कंपनी के बजाय मौजूदा शेयरधारकों को जाएगी। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान जल्द होने की उम्मीद है।jaunpur-general,Jaunpur news,elderly man death,widow marriage,Gaurabadshahpur news,sudden death Jaunpur,Indian wedding news,Uttar Pradesh news,Jaunpur crime news,unusual death Jaunpur,late marriage death,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कब क्लोज होगा इश्यू?
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया 6 अक्टूबर को अपना आईपीओ एंकर बुक लॉन्च करेगी, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए यह 7 अक्तूबर से ओपन होगा और 9 अक्टूबर को क्लोज होगा। आईपीओ के तहत शेयर अलॉटमेंट 10 अक्टूबर तक कर दिया जाएगा। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 14 अक्टूबर से बीएसई और एनएसई पर कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे।
 |