राजस्थान रॉयल्स ने जारी की लिस्ट
स्पोर्ट्सडेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियरलीग (आईपीएल) के पहले सीजन का खिताब अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स में इस बार बड़े बदलाव होने की खबरें थी जो सच साबित हुई है। बीते कुछ दिनों से खबरें थीं कि टीम ने अपने कप्तान संजूसैमसन को चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ ट्रेड किया है। इसके बदले चेन्नई ने अपने सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक रवींद्रजडेजा को राजस्थान भेज दिया है। शनिवार सुबह दोनों फ्रेंचाइजियों ने इसकी पुष्टि कर दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब साफ हो गया है कि संजू चेन्नई के लिए खेलेंगे और जडेजा राजस्थान के लिए। जडेजा के अलावा चेन्नई ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को भी ट्रेड किया है। इसके अलावा टीम ने नीतीश राणा को दिल्ली कैपिटल्स को दे दिया है। नीतीश की फीस 4.5 करोड़ ही रहेगी। संजू सैमसन बीते सीजन कुछ मैच खेले नहीं थे और तभी से ये लग रहा था कि वह टीम का साथ छोड़ सकते हैं। राजस्थान अब 16.5 करोड़ रुपये लेकर नीलामी में उतरेगी।
जडेजा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान के साथ ही की थी और अब वह इसी टीम में वापस आ गए हैं।
रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
रिटेन खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, वैभव सूर्यवंशी, लुहान डी प्रिटोरियस, शभुम दुबे, डोनोवान फरेरा (ट्रेड), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (ट्रेड), सैम करन, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, नांद्रे बर्गर, तुषार देशपांडे,क्वेन मफाका, युद्धवीर सिंह
रिलीज खिलाड़ी
कुणाल राठौर, नीतीश राणा (ट्रेड), संजू सैमसन (ट्रेड), वानिंदु हसारंगा, महीश तीक्षणा, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल |