deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

सफेद बाल होंगे नेचुरली काले, बस आंवले से बना लें यह हेयर डाई; एकदम आसान है तरीका

Chikheang 2025-11-15 13:37:03 views 354

  

घर पर आंवले से बनाएं सबसे सस्ता और शानदार हेयर डाई (Image Source: Freepik & AI-Generated)  



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या केमिकल वाले डाई का बार-बार इस्तेमाल आपके बालों को कमजोर और बेजान बना रहा है? अगर हां, तो अब समय आ गया है कि आप घर पर ही नेचुरल हेयर डाई तैयार करके स्टोर कर लें। जी हां, आंवले से बना हेयर डाई आपके बालों को अंदर से पोषण देता है और उन्हें प्राकृतिक रूप से काला बनाने की ताकत रखता है (Hair Dye for Natural Black Hair)। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं कि कैसे आप अपने घर पर आसान तरीके से एक ऐसा नेचुरल हेयर डाई बना सकते हैं, जो आपके सफेद बालों को गहरा, काला और चमकदार रंग देगा। यकीन मानिए, इस नुस्खे (DIY Amla Hair Dye) को जानने के बाद, आप किसी और डाई के बारे में सोचेंगे भी नहीं।

  

(Image Source: Freepik)
आंवला हेयर डाई बनाने के लिए जरूरी सामग्री

इस नेचुरल हेयर डाई को बनाने के लिए आपको बहुत कम चीजों की जरूरत होगी, जो आसानी से उपलब्ध हैं:

  • आंवला पाउडर: 2 से 3 बड़े चम्मच (बालों की लंबाई के अनुसार)।
  • लोहे की कड़ाही: यह कड़ाही आंवले के साथ मिलकर एक गहरा काला रंग बनाने में मदद करती है।
  • मेहंदी या इंडिगो पाउडर: 1 से 2 बड़े चम्मच (ऑप्शनल, गहरा रंग पाने के लिए)।
  • पानी या चाय का पानी: पेस्ट बनाने के लिए।


  

(Image Source: AI-Generated)
आंवला हेयर डाई तैयार करने का आसान तरीका

इस डाई को बनाना बहुत ही आसान है। इसे रात भर तैयार होने के लिए छोड़ देना सबसे जरूरी स्टेप है।

  • सबसे पहले लोहे की कड़ाही को धीमी आंच पर रखें। उसमें आंवला पाउडर डालें और हल्का-हल्का भूनें जब तक कि उसका रंग गहरा काला न हो जाए। जलने न दें।
  • जब आंवला पाउडर ठंडा हो जाए, तो उसे कड़ाही में ही रहने दें। उसमें जरूरत के अनुसार पानी या चाय का पानी (चाय पत्ती उबालकर छाना हुआ पानी) मिलाकर एक गाढ़ा और चिकना पेस्ट बना लें।
  • कड़ाही को ढक दें और इस पेस्ट को कम से कम 8 से 10 घंटे या पूरी रात के लिए छोड़ दें। लोहे की कड़ाही में रखने से आंवला प्रतिक्रिया करता है और एक गहरा काला रंग छोड़ता है, जो आपके बालों को प्राकृतिक डाई देगा।
  • लगाने और धोने का सही तरीका
  • इस नेचुरल डाई का असर तभी होगा जब इसे सही तरीके से लगाया जाए।
  • अगली सुबह, तैयार डाई को अपने हाथों में दस्ताने पहनकर सूखे या हल्के गीले बालों के सफेद हिस्सों पर अच्छी तरह लगाएं। इसे जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं, जैसे आप नॉर्मल हेयर डाई लगाते हैं।
  • इस पेस्ट को अपने बालों पर कम से कम 2 से 3 घंटे तक लगा रहने दें।
  • बाल धोने के लिए सिर्फ सादे पानी का इस्तेमाल करें। शैम्पू का इस्तेमाल तुरंत न करें, क्योंकि इससे रंग हल्का हो सकता है। शैम्पू आप 24 से 48 घंटे बाद करें।
  • यह प्राकृतिक नुस्खा आपके बालों को धीरे-धीरे एक गहरा, प्राकृतिक काला रंग देगा। बेहतर परिणाम के लिए इस प्रक्रिया को महीने में एक या दो बार दोहराएं।


यह भी पढ़ें- केमिकल डाई को कहें \“नो\“, बालों को नेचुरली काला और शाइनी बनाने के लिए ट्राई करें यह होममेड पेस्ट

यह भी पढ़ें- सरसों के तेल में पकाकर लगाएं ये 4 चार चीजें, बाल नेचुरली हो जाएंगे काले

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

No related threads available.

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
111588
Random