अजमेर में बारिश के बाद लोगों से राहत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अजमेर, डिजिटल डेस्क। राजस्थान के अजमेर में मंगलवार सुबह अचानक मौसम बदल गया। करीब एक सप्ताह की खामोशी के बाद जिले में मौसम ने अचानक करवट बदली। घने काले बादलों ने आसमान को ढक लिया और सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हुई तेज बूंदाबांदी आठ बजे के आसपास झमाझम बारिश में तब्दील हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
तेज धूप से राहत
लोगों को तेज धूप से राहत तो मिली, पर लोगों की दिनचर्या अव्यवस्थित हो गई। मानसून की विदाई के बाद घरों में बिस्तर और खाद्य सामग्री को धूप दिखाने का सिलसिला शुरू ही हुआ था कि बरसात ने सारे इंतजाम बिगाड़ दिए।muktasar-state,muktsar,muktsar paddy procurement,gidderbaha paddy purchase,government paddy procurement,paddy MSP rate,market committee gidderbaha,sandeep singh dhillon,baldev singh farmer,warehouse inspector,punjab agriculture,muktsar news,Punjab news
सड़कों पर जलभराव
करीब डेढ़ घंटे की झमाझम बारिश से नालों में तेज बहाव और सड़कों पर पानी भर गया। वहीं, नगरीय विकास कार्यों की निर्माण सामग्री भीगकर बेकार हो गई। मंदिरों और पूजा पांडालों की व्यवस्थाएं गड़बड़ा गईं। दशहरा पर्व के लिए सड़क किनारे बांस और कागज से रावण के पुतले बना रहे गरीब परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। उनके तैयार किए पुतले बारिश से भीग गए।
बरसात ने दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और मजदूरों की परेशानी भी बढ़ा दी। हाट-बाजार वीरान हो गए और कई मजदूर काम पर जाने की बजाय घर लौट गए।
 |