ई-खसरा पड़ताल में जिले ने लगाई लंबी छलांग, अब 39वें स्थान पर।
जागरण संवाददाता, लखीमपुर। ई-खसरा पड़ताल कार्य में जिले ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। जिले को कुल 10,70,356 गाटों का सर्वे करना था। बीते चार दिनों में 2,05,511 गाटों का सर्वे पूरा करते हुए अब तक 5,04,849 गाटों की पड़ताल की जा चुकी है। चार दिन पहले तक जिला 66वें स्थान पर था, लेकिन तेज रफ्तार से प्रगति करते हुए अब 39वें स्थान पर पहुंच गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह उपलब्धि जिलाधिकारी की सख्त मॉनिटरिंग और सतत समीक्षा का परिणाम है। प्रतिदिन शाम पांच बजे जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा और उप कृषि निदेशक के साथ वीडियो कांफ्रेंस की जा रही है। इसी का असर रहा कि जिले ने चार दिनों में 27 पायदान की छलांग लगाई।solan-bollywood,Dhurandhar Film, Ranveer Singh, Dhurandhar Film Shooting, Himachal Pradesh Film Shooting, the Lawrence Sanawar School, Ranveer Singh Dhurandhar Film, Lawrence Sanawar School shooting,Bollywood film shooting Himachal Pradesh,Aditya Dhar film direction,Yami Gautam Sanawar visit,Himachal Pradesh film industry,Bollywood celebrities children school,Sanawar School alumni Bollywood, Dhurandhar film location, ,Himachal Pradesh news
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पांच अक्टूबर तक शत-प्रतिशत सर्वे कार्य पूरा होना चाहिए। इस अभियान में पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, प्राविधिक सहायक, एटीएम, बीटीएम और निजी सर्वेयर को लगाया गया है। प्रशासनिक प्रयासों और टीम वर्क के चलते अब जिला प्रदेश की शीर्ष श्रेणी में शामिल होने की ओर बढ़ रहा है।
 |