प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
जागरण टीम, मैनपुरी। सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं युवक और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार सुबह भोगांव थाना क्षेत्र के गांव अरम सराय के सामने नेशनल हाईवे पर हादसा घटित हुआ। महिला गमी में शामिल होने अपने भाई के साथ जा रही थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
तभी बाइक रोडवेज बस की चपेट में आ गई। हादसे में वाइक चला रहा युवक और अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बाइक से अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थी महिला
गिहार कॉलोनी कमालगंज जिला फर्रुखाबाद निवासी वीरेन्द्र पुत्र कल्लू अपनी पत्नी रेखा व बहन विशमा देवी पत्नी नवाब सिंह को बाइक पर बैठा कर मैनपुरी नगर के बस स्टैंड के सामने स्थित अपने मामा की मृत्यु पर अंतिम संस्कार में शामिल होने मैनपुरी जा रहा थे।gurdaspur-state,Gurdaspur news,Gurdaspur crime news,attack in Gurdaspur,old enmity attack,injured in Gurdaspur,police case Gurdaspur,Bhulla village incident,Gurdaspur police investigation,Punjab news
नेशनल हाईवे पर भोगांव कोतवाली क्षेत्र में गांव अरम सराय के सामने रोडवेज बस की चपेट में वीरेंद्र की बाइक आ गई। बस के नीचे बाइक फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई।
टक्कर लगने के बाद विशमा ने तोड़ दिया दम
टक्कर लगने से विशमा देवी 55 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र 45 वर्ष व रेखा 43 वर्ष को सीएचसी बेवर लाया गया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन आ गए। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वीरेंद्र के मामा मुरारी गिहार, गिहार वस्ती बस स्टैंड मैनपुरी में रहते थे। सोमवार को मुरारी का निधन हो गया था जिनके अंतिम संस्कार में शामिल होने वीरेंद्र अपनी पत्नी रेखा व बहन विशमा देवी के साथ जा रहे मैनपुरी के लिए जा रहे थे।
 |