यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर किया 113 वाहनों का चालान।
जागरण संवाददाता, कासगंज। यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर 113 वाहनों का चालान किया है। इस दाैरान दो वाहनों से हूटर, एक वाहन के शीशे से काली फिल्म हटवायी।
यातायात पुलिस नो हेलमेट नो पेट्राेल अभियान के साथ नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर भी लगातार कार्रवाई कर रही है।
हूटर और काली फिल्म हटाकर काटे चालान
सोमवार को यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने टीम के साथ शहर में राज कोल्ड स्टोर तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड समेत पांच स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान नियमों के उल्लंघन पर 113 वाहनों के चालान किए। इस दौरान दो वाहनों से हूटर, एक वाहन से काली फिल्म हटवाई। इसके साथ ही वाहन पर गलत नंबर प्लेट लगाने पर 79 और शासकीय तथा जाति सूचक शब्द लिखने वाले 31 वाहनों का चालान किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
dasara 2025, Ravan Dahan Time, Vijayadashami 2025, Dussehra kab hai 2025 Date, Dussehra 2025 Kab Hai, दशहरा, दशहरा कब है, dussehra, dussehra 2025, दशहरा कब है, dasara 2025
लोगों को किया गया जागरूक
इस दौरान यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों को जागरूक भी किया। महिला परिचालकों को मिशन शक्ति के बारे में के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया।
चोरी की मोटरसाइकिल समेत एक गिरफ्तार
कासगंज कोतवाली सदर की मिशन शक्ति टीम ने रविवार देर शाम अशोक नगर तिराहा के पास से एक व्यक्ति को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपित का नाम सफी मोहम्मद पुत्र इस्माइल निवासी ग्राम गुरहना थाना कोतवाली कासंगज है। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।
 |