deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

RJD से अलग हुए तेज प्रताप यादव तीसरे नंबर पर, परिवार के साथ नाता तोड़ना पड़ा महंगा

LHC0088 2025-11-14 22:47:28 views 691

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, जिन्होंने परिवार से अलग होकर अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा था, शुक्रवार को जारी मतगणना में महुआ में भारी चुनावी झटके का सामना कर रहे हैं। शुरुआती और हर दौर के चुनाव आयोग के रुझानों में वे प्रमुख उम्मीदवारों से काफी पीछे दिख रहे थे और भारत निर्वाचन आयोग के अंतिम आंकड़ों में वे तीसरे स्थान पर हैं, जिससे पता चलता है कि परिवार से नाता तोड़ने की उन्हें मतपेटी में कितनी भारी कीमत चुकानी पड़ी है।



मतों का बड़ा अंतर, संदेश साफ



मतगणना समाप्ति तक, भारत निर्वाचन आयोग के परिणामों से पता चला कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने महुआ में 52314 से अधिक मतों के साथ बढ़त बना ली थी। राजद के मुकेश कुमार रौशन 27071 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और तेज प्रताप 10,000 से भी कम मतों के साथ काफी पीछे रहे। चुनाव आयोग के राउंडवार फीड - जो लाइव रुझानों में भी दिखाई दे रहा था - ने पहले ही मतगणना के बीच के दौर में तेज प्रताप को पीछे छोड़ते हुए दिखा दिया था।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/modi-formual-gets-grand-success-in-bihar-saffronisation-with-social-justice-is-the-main-factor-behind-this-success-article-2283986.html]बिहार में मोदी फॉर्मूला की बेमिसाल सफलता में सामाजिक न्याय के भगवाकरण का बड़ा हाथ
अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 6:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-anant-singh-mokama-result-bhoj-video-dhol-nagara-dance-celebration-article-2283960.html]Bihar Election Result 2025: मोकामा में वीणा देवी को पीछे छोड़ अनंत सिंह की जीत, आवास में भव्य जश्न और भोज का वीडियो वायरल
अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 6:00 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-result-2025-prashant-kishore-party-jan-suraaj-failed-to-open-its-account-in-bihar-elections-article-2283950.html]बिहार चुनाव: बड़े-बड़े दावे...फिर क्यों बिहार में खाता नहीं खोल पाई जनसुराज? अर्श से फर्श पर आए प्रशांत किशोर
अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 5:53 PM

महुआ में क्या हुआ?



महुआ ऐतिहासिक रूप से यादव परिवार का गढ़ रहा है। तेज प्रताप ने पहली बार 2015 में महुआ सीट जीती थी, लेकिन 2020 में उन्होंने अपना निर्वाचन क्षेत्र बदल लिया और मुकेश रौशन के जरिए राजद ने महुआ सीट बरकरार रखी। इस साल पार्टी से निकाले जाने और परिवार द्वारा त्याग दिए जाने के बाद तेज प्रताप राजद के टिकट के बिना महुआ से चुनाव लड़ने के लिए वापस लौटे - एक ऐसा राजनीतिक विघटन जिसने उनके आधार को मजबूत करने के बजाय कमजोर कर दिया। मतगणना के रुझानों ने बार-बार दिखाया कि यह सीट बेहतर संगठित प्रतिद्वंद्वियों के इर्द-गिर्द सिमट गई।



बता दें कि 37 वर्षीय तेज प्रताप यादव को मई में राजद और उनके परिवार, दोनों से निष्कासित कर दिया गया था और तब से उनके बीच दरार और गहरी होती जा रही है। उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने महुआ में उनके खिलाफ खुलकर प्रचार किया। जवाब में, तेज प्रताप अपने उम्मीदवार प्रेम कुमार यादव के लिए प्रचार करने राघोपुर पहुंच गए, जहां से तेजस्वी चुनाव लड़ रहे हैं।



वहीं, दूसरी तरफ तेजस्वी ने मतदाताओं से परिवार की बजाय पार्टी के प्रति वफादार रहने का आग्रह किया, तो तेज प्रताप ने भावुक होते हुए खुद को बड़े भाई के रूप में पेश किया, जिसके साथ अन्याय हुआ है और उसे बहुत सजा दी गई है।



महुआ में उनके खिलाफ प्रचार करते हुए तेजस्वी ने कहा, “वह अभी बच्चा है। चुनाव के बाद, हम उसे एक झुनझुना थमा देंगे। अगर वह हमारे इलाके में जाएगा, तो हम उसके इलाके में भी जाएंगे। फिर हम राघोपुर जाएंगे।“



गौरतलब है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था और कहा था कि संगठन के मूल्यों को बनाए रखने के लिए यह फैसला जरूरी था। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी सामाजिक न्याय के हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है।“ उन्होंने आगे कहा कि उनके बड़े बेटे की “गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार“ परिवार के मूल्यों और परंपराओं के अनुरूप नहीं थे।



यह कार्रवाई तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट के बाद हुई जिसमें उन्हें एक महिला के साथ दिखाया गया था और साथ में एक कैप्शन भी था जिसमें दावा किया गया था कि वे 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। पोस्ट को जल्द ही हटा दिया गया और तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था और उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए गलत तरीके से एडिट किया गया था।



क्यों परिवार का साथ जरूरी था और इसकी कमी कैसे भारी पड़ी



बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की मशीनरी, स्थानीय संगठन और सहयोगी दलों के बीच वोटों का हस्तांतरण निर्णायक होता है। तेज प्रताप के RJD से अलग होने के बाद उनके पास पार्टी का जमीनी नेटवर्क और महुआ जैसी सीटों पर INDIA गठबंधन की चुनावी ताकत नहीं रही। रुझान के आंकड़े बताते हैं कि जो मतदाता कभी यादव परिवार के उम्मीदवारों का समर्थन करते थे, वे अब राजद के आधिकारिक उम्मीदवार या एनडीए के लोजपा (रालोद) के उम्मीदवार के पक्ष में चले गए हैं, जिससे तेज प्रताप बीच में ही फंस गए हैं। मतगणना के दौरों का चुनावी गणित स्पष्ट करता है कि केवल व्यक्तिगत ब्रांड ही संगठित पार्टी समर्थन का विकल्प नहीं हो सकता।



पारिवारिक समर्थन, पार्टी तंत्र और मजबूत गठबंधनों के बिना, महुआ में तेज प्रताप की राजनीतिक पकड़ बेहतर संगठित विरोधियों के हाथों खोखली हो गई है। क्या वह सुलह, स्थानीय संगठन निर्माण या गठबंधन के जरिए वापसी की कोशिश करेंगे, यह तय करेगा कि यह एक अस्थायी झटका है या एक लंबी गिरावट की शुरुआत।



2020 के चुनावों में महुआ में क्या हुआ?



2020 में, राजद के मुकेश कुमार रौशन ने 62,580 वोटों (36.45%) के साथ यह सीट जीती थी, उन्होंने जदयू की आशमा परवीन को 13,687 वोटों के अंतर से हराया था। परवीन को 48,893 वोट (28.48%) मिले थे, जबकि तत्कालीन अविभाजित लोक जनशक्ति पार्टी के संजय कुमार सिंह 25,146 वोटों (14.65%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। पिछले कुछ वर्षों में, महुआ में पार्टियों का आना-जाना लगा रहा है, जहां तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में राजद का प्रभाव रहा, वहीं जदयू और भाजपा का भी दबदबा रहा।



यह भी पढ़ें: अनंत सिंह ने हासिल की जीत तो तेजस्वी और तेजप्रताप पीछे, जानें बिहार के बाकी हॉट सीटों का क्या हाल
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
106511