बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत 243 सीटों के लिए पड़े वोटों की गिनती आज, 14 नवंबर को हो रही है। बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे चुनावी मैदान में हैं। तेजस्वी यादव जहां वैशाली जिले की राघोपुर सीट से खड़े हैं तो वहीं तेज प्रताप यादव इसी जिले की महुआ सीट से उम्मीदवार हैं। तेज प्रताप ने पूरा भरोसा जताया है कि वह महुआ सीट जीत रहे हैं। तेज प्रताप जनशक्ति जनता दल यानि कि जेजेडी के अध्यक्ष हैं।
महुआ सीट से तेज प्रताप यादव के अलावा, LJP(RV) के संजय कुमार सिंह, RJD के मुकेश कुमार रौशन, NCP के अखिलेश ठाकुर, BSP से रिमझिम देवी, AIMIM से अमित कुमार समेत कुछ और कैंडिडेट्स ने चुनाव लड़ा है। 2020 में RJD के मुकेश कुमार रौशन इस सीट से जीते थे। 2015 में तेज प्रताप ने RJD की ओर से इस सीट से चुनाव लड़ा था और जीते थे।
Bihar Chunav Seats Results 2025 Live
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-chunav-2025-poster-war-before-results-nitish-vs-tejashwi-photo-article-2282543.html]Bihar Election Result 2025: रिजल्ट से पहले पोस्टर की टक्कर, नीतीश–तेजस्वी ने बढ़ाया सियासी घमासान अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 8:15 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/mokama-seat-result-winner-and-losers-news-updates-anant-singh-veena-devi-bjp-nda-jdu-congress-bihar-election-article-2282014.html]Mokama Result Updates: इस बार मोकामा की सीट पर किसका चलेगा जादू? दुलारचंद यादव की हत्या के बाद क्या दिखेगा नया रंग अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 7:54 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-chunav-vote-counting-in-an-college-know-process-of-counting-check-results-article-2282545.html]बिहार चुनाव का फैसला आज, पटना के AN कॉलेज में सुबह 8 बजे से काउंटिंग, जानें पूरी प्रक्रिया अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 7:26 AM
तेज प्रताप को 25 मई को RJD से 6 साल के लिए निकाल दिया गया था। इससे एक दिन पहले उन्होंने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर यह माना था कि वह एक महिला के साथ संबंध में हैं। हालांकि बाद में उन्होंने वह पोस्ट हटा दी और दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। लालू प्रसाद ने भी तेज प्रताप को उनके गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई थी। पार्टी से निकाले जाने के कुछ दिनों बाद तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि उनके और उनके छोटे भाई तेजस्वी के बीच दरार पैदा करने की साजिश रची जा रही है।
महुआ सीट से किसने मारी बाजी! अंतिम रिजल्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें...
Bihar Elections 2025 Live Updates |