टिकट का लालच देकर कांग्रेस उम्मीदवारों से ठगी जा रही रकम
राज्य ब्यूरो, पटना। एक ओर बिहार कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है तो दूसरी ओर कुछ ठग उसके भावी उम्मीदवारों को ठगने में जुट गए हैं। ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसे गंभीर अपराध बताया है साथ ही कांग्रेस पार्टी की साख को धूमिल करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र भी करार दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि एक समाचार में बताया कि हाल के दिनों में यह संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नाम पर फर्जी कॉल्स कर रहे हैं और टिकट आवेदकों से पैसे की मांग कर रहे हैं। यह एक एक गंभीर अपराध और सुनियोजित षड्यंत्र है।
srinagar-crime,Srinagar news,anti-terrorism operations,zero recruitment policy,Kashmir security,VK Birdi IGP Kashmir,NDPS Act enforcement,social media monitoring,drug trafficking crackdown,Anantnag terror hideout,counter-terrorism measures,Jammu and Kashmir news
राजेश राम ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक पारदर्शी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन करती है। पार्टी के टिकट वितरण में किसी भी प्रकार के धन के लेन-देन की कोई जगह नहीं है। विपक्षी दल हमारी छवि को खराब करने और राजनीतिक माहौल को दूषित करने के लिए इस प्रकार की साजिशें रच रहे हैं।
उन्होंने सभी टिकटार्थियों, कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को टिकट के बदले पैसे की मांग करने वाली कोई फर्जी कॉल या संदेश प्राप्त होता है तो वह तुरंत उस नंबर की जानकारी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दें। पार्टी ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। हम इस तरह की किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे और सच्चाई व पारदर्शिता के साथ जनता की सेवा करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: दूसरों को जिताते रहे ये दिग्गज नेता, मगर खुद कभी नहीं पहुंच पाए विधानसभा
 |