पुलिस लाइन में तैनात एसआई की गोली लगने से मौत। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटियाला। पुलिस लाइन पटियाला में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की अचानक गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय एसआई कुलवंत सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी शेरपुर, जिला संगरूर के रूप में हुई है।
मृतक कुलवंत सिंह पुलिस लाइन में ड्यूटी पर थे और रविवार को जब वह ड्यूटी खत्म करके शाम को हथियार जमा करवाने गए तो अचानक गोली चलने से उनकी मौत हो गई।
जानकारी देते हुए मृतक एसआई कुलवंत सिंह के चाचा रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर बलदेव सिंह ने बताया कि कुलवंत सिंह का कुछ महीने पहले ही बरनाला जिले से तबादला हुआ था।patna-city--election,Patna City news,Bihar Congress ticket fraud,Congress ticket scam,Rajesh Ram Bihar Congress,Bihar political news,Congress candidate selection,Fake calls for money,Bihar Pradesh Congress Committee,Political conspiracy Bihar,Patna news,Bihar news
यहां पुलिस लाइन क्वार्टर में वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ रह रहे थे। रविवार को वह हरमेल सिंह टोहड़ा के भोग में वीआइपी ड्यूटी पर थे और शाम को जब वह अपनी ड्यूटी खत्म करके वापस आए और हथियार जमा करवाने गए तो उनकी उंगली से अचानक ट्रिगर दब गया, जिससे गोली उनकी गर्दन में लग गई, जिससे उनकी मौत हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस संबंध में थाना त्रिपड़ी के जांच अधिकारी एएसआई राजिंदर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पुलिस कर्मचारी की गोली लगने से मौत हो गई है, जिस संबंधी शव को सरकारी राजिंदरा अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया, जहां पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर कार्रवाई कर शव वारिसों को सौंप दिया गया।
 |